Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: ट्रेन हादसों को रोकने के लिए यूपी पुलिस ने शेयर किया राज-सिमरन का वीडियो, क्रिएटिविटी को लोग कर रहे सलाम

Video: ट्रेन हादसों को रोकने के लिए यूपी पुलिस ने शेयर किया राज-सिमरन का वीडियो, क्रिएटिविटी को लोग कर रहे सलाम

चलती ट्रेन में चढ़ने से होने वाले हादसों को रोकने के लिए यूपी पुलिस ने मशहूर फिल्म के एक वीडियो को पोस्ट किया। इसके साथ ही जो कैप्शन लिखा उसे पढ़ने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: February 03, 2021 20:41 IST
UP Police awareness campaign video- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/UP POLICE UP Police awareness campaign video

चलती ट्रेन में चढ़ना किसी के लिए भी जानलेवा हो सकता है। एक छोटी सी गलती किसी को भी मौत के मुंह में ढकेल सकती है। इस बात को जानने के बाद भी कई लोग ये गलती कर बैठते हैं जिसका खामियाजा उन्हें कई बार जिंदगी को दांव पर लगाकर तो कई बार जिंदगी दूसरों के मोहताज होकर जीनी पड़ती है। चलती ट्रेन में होने वाले इन हादसों को रोकने के लिए यूपी पुलिस ने एक नया जागरूकता अभियान चलाया है। इस अभियान के अंतर्गत यूपी पुलिस ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का सहारा लिया। यूपी पुलिस ने इस फिल्म के सबसे मशहूर सीन का वीडियो पोस्ट किया और लोगों को जागरूक करने की कोशिश की। इस वीडियो के वायरल होते ही हर कोई यूपी पुलिस की जमकर तारीफ कर रहा है।

फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्म का आखिरी ट्रेन वाला सीन तो आपको जरूर याद होगा। जी हां, हम उसी सीन की बात कर रहे हैं जिसमें राज सिमरन को चलती हुई ट्रेन में चढ़ाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाता है और सिमरन भी भागकर उसका हाथ पकड़ने की कोशिश करती है। यूपी पुलिस ने इसी सीन का वीडियो ट्वीट किया है और बढ़ते ट्रेन हादसों को रोकने के प्रति लोगों को जागरूक किया है। 

इस वीडियो को ट्वीट करते हुए यूपी पुलिस ने ट्वीट किया- 'सिमरन और राज ने क्या गलती की ?' इस वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही राज और सिमरन का चलती हुई ट्रेन में चढ़ने का सीन खत्म होता है यूपी पुलिस ने उसके बाद लोगों को जागरूक करने के एक कोट लिखा है। यूपी पुलिस ने वीडियो में कोट में लिखा- 'जिंदगी जीने के लिए सिमरन का जिंदा रहना जरूरी है। चलती हुई ट्रेन में चढ़ना जानलेवा हो सकता है।' 

यूपी पुलिस के इस जागरूकता अभियान और सूझबूझ को हर कोई सलाम कर रहा है। साथ ही उनकी क्रिएटिविटी की भी तारीफ कर रहा है। दिनेश शुक्ला नाम के यूजर ने ट्वीट किया- 'UP पुलिस द्वारा प्रदेश की जनता को जागरूक करने के लिए सराहनीय पहल की जा रही है। मैं उत्तर प्रदेश का निवासी हूं इस सराहनीय कार्य के लिए हमारी यूपी पुलिस को हार्दिक शुभकामनाएं।' 

सुधांशू नाम के यूजर ने ट्वीट किया- 'सर, जो भी ये लॉजिकल मीम्स बना रहा है उसे ग्रैंड सैल्यूट करना बनता है। यूपी पुलिस की क्रिएटिविटी इसमें साफ नजर आ रही है। जय हो।' वहीं प्रशांत नाम के यूजर ने लिखा- 'लोगों को जागरूक करने का ये तरीका अच्छा है।' इसके अलावा ज्योतिका नाम की यूजर ने ट्वीट किया- 'सही बात कहने का आसान तरीका।' 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement