Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. कोरोना वायरस के खौफ में चेहरों पर मुस्कान ला रहा वीडियो, आइसोलेशन नन्हीं बच्ची का कारनामा वायरल

कोरोना वायरस के खौफ में चेहरों पर मुस्कान ला रहा वीडियो, आइसोलेशन नन्हीं बच्ची का कारनामा वायरल

आइसोलेशन से घबराने की जरूरत नही। जरा सी बच्ची भी लोगों को समझा रही है कि लॉकडाउन का सही इस्तेमाल कैसे करें। वीडियो वायरल है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 21, 2020 12:03 IST
baby isolation video viral in cororna virus- India TV Hindi
कोरोना की दहशत के बीच बच्ची का आइसोलेशन वीडियो वायरल

कोरोना वायरस का खौफ लोगों के चेहरों की मुस्कान छीन चुका है। हर दिल में सेहत औऱ जान को लेकर दहशत बैठ गई है औऱ लोग घरों में कैद हो गए हैं। कई देशों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है औऱ लोग अपने बच्चों के साथ घरों में आइसोलेट हो गए हैं। लेकिन ये आइसोलेशन कई लोगों को रास आ रहा है। कुछ अपना क्वालिटी टाइम अपनी हॉबीज को दे रहे हैं तो कुछ बच्चों के साथ वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में एक नन्हीं बच्ची का आइसोलेशन का वीडियो वायरल हो रहा है। आइसोलेशन के दौरान इस बच्ची ने घर में जो किया, उसकी मां ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिससे कोरोना वायरस की दहशत में जी रहे लोग भी देखकर हंस रहे हैं।

वीडियो स्कॉटलैंड का बताया जा रहा है, यहां कोरोना वायरस के चलते कंपलीट लॉकडाउन है यानी आप घर से बाहर नहीं जा सकते है। पूर्व केल्टिक प्लेयर Clare Docherty यहां दो दिन से घर में बंद हैं। उनके साथ उनकी छोटी सी बेटी भी घर में बंद है। लेकिन छोटी सी बच्ची ने घर में ही खेल का मैदान बना लिया औऱ अपनी क्रिएटिविटी से पूरे घर को नया रंग दे दिया।

करीब दो साल की उनकी बेटी ने पूरे घर के हर हिस्से, किचन बाथरूम औऱ लिविंग रूम को पेंट से नहला दिया औऱ वो खुद सिर से पैर तक पेंट में रंग चुकी है और उसी पेंट में खेलते हुए मां को भी कह रही है कि यहां बहुत अच्छा है। वो मां को बुला रही है कि आकर उसके साथ मजा करे। 

डॉचेर्टी के इस वीडियो को दस लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं औऱ इस पर 32 हजार कमेंट्स आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस मासूम बच्ची के खेल को देखकर खुश हो रहे हैं, उन्हें इस बच्ची की बदौलत मुस्कुराने का मौका जो मिला है। 

ये वीडियो उन लोगो को भी सिखा रहा है जो आइसोलेशन को हौवा मानकर घबरा रहे हैं। आप चाहें तो आइसोलेशन में अपने अधूरे काम पूरे कीजिए, परिवार के साथ वक्त बिताइए या वो काम कर डालिए जिनके लिए आपके पास वक्त नहीं हो पाता।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement