Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. टिक टॉक की फेमस तिकड़ी भाविन, समीक्षा और विशाल का होली सॉन्ग यूट्यूब पर हुआ जबरदस्त हिट

टिक टॉक की फेमस तिकड़ी भाविन, समीक्षा और विशाल का होली सॉन्ग यूट्यूब पर हुआ जबरदस्त हिट

यह होली सॉन्ग सिंगर शान और ममता शर्मा ने गाया है। ममता इस गाने के वीडियो में भी नजर आ रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 05, 2020 19:18 IST
 भाविन, समीक्षा और विशाल
 भाविन, समीक्षा और विशाल का होली सॉन्ग यूट्यूब पर हुआ  हिट

होली का मौका है और टिक टॉक की फेमस तिकड़ी एक बार फिर आ गई है अपने नए गाने के साथ। हम बात कर रहे हैं समीक्षा सूद, भाविन भानुशाली और विशाल पांडे की। ये तीनों टिक टॅाक स्टार हैं और इन तीनों के टिक टॅाक वीडियो आते ही हिट हो जाते हैं। इस बार इस स्टार तिकड़ी ने होली पर जबरस्त वीडियो सॉन्ग पेश किया है। जिसे यूट्यटूब पर काफी सराहा जा रहा है। इनके पहले गाने को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

गाने के बोल हैं रंग बरसे और तीनो टिक टॉक स्टार इस पर रंगों की बारिश के बीच डांस करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि समीक्षा सूद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे परदे से की थी। लेकिन उनकी जर्नी किसी भी टीवी शो में सफल नही रहीं। इसके बाद वो टिकटॅाक पर वीडियो बनाने लगी जहां उन्होंने काफी दिल जीते।

यह गाना सिंगर शान और ममता शर्मा ने गाया है। ममता इस गाने के वीडियो में भी नजर आ रही हैं। गाने के नाम से ही पता चल रहा है कि ये गाना उनके फैंस के लिए होली को तोहफा है। देखिए तीन तिगाड़ा के विशाल पांडे, समीक्षा सूद और भाविन भानुशाली का ये जबरदस्त होली सॉन्ग-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement