Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. TikTok के मोह में मर्यादा भूली महिला कॉन्स्टेबल, थाने में ठुमके लगाकर हुई सस्पेंड

TikTok के मोह में मर्यादा भूली महिला कॉन्स्टेबल, थाने में ठुमके लगाकर हुई सस्पेंड

TikTok के मोह में इतना पागल हो गई पुलिसवाली कि थाने में ही ठुमके लगाने लगी। video वायरल हुआ तो अंजाम भुगतना पड़ा।

Written by: Nirnay Kapoor @nirnaykapoor
Updated : July 25, 2019 13:03 IST
tiktok
Image Source : YOUTUBE tiktok

Tiktok का चलन इतना बढ़ गया है कि इसके वीडियो (Video) के मोह में लोग फर्ज औऱ ड्यूटी की मर्यादा भूलते जा रहे हैं। हाल ही में एक महिला पुलिसकर्मी tiktok पर वीडियो बनाने के मोह में थाने में ही ठुमके लगाने लगी। जब ये वीडियो वायरल viral हुआ तो महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया। इससे पहले भी अस्पताल में नर्सों द्वारा TikTok वीडियो बनाए जाने का मामला आया था जहां नर्सों को कार्रवाई झेलनी पड़ी थी।

मामला  गुजरात के मेहसाणा जिले का है जहां लंघनाज थाने में पुलिस कॉन्सटेबल अर्पिता चौधरी थाने में ठुमके लगाकर टिक टॉक वीडियो बनाकर फंस गई। वीडियो में अर्पिता थाने के अंदर जेल के सामने खडे होकर किसी फिल्मी गाने पर डांस कर रही हैं।

Viral: सपना चौधरी के गाने पर DTC की बस में ही नाचने लगी लड़की, फंसे ड्राइवर और कंडक्टर 

इस दौरान वो इधर उधर देखती भी हैं और फिर डांस में मशगूल हो जाती हैं। खास बात ये है कि थाने में ड्यूटी पर होने के बावजूद अर्पिता यूनिफॉर्म में नहीं है और दूसरा वो थाने में काम काज छोड़कर अनुशासनहीनता का परिचय दे रही हैं।

Viral:बंजी जंपिंग के लिए कूदा था शख्स, बीच आसमान में खुल गई रस्सी और फिर...

डिप्टी सुपरिटेंडेंट मनजीता वंजारा ने बताया कि शिकायत आने पर अर्पिता को सस्पेंड कर दिया गया है क्योंकि उनका ये वीडियो दूसरे पुलिस वालों का मनोबल तोड़ देगा जो मन लगाकर काम करते हैं।

ये भी पढ़ ही डालिए - गजब : बुआ के पेट से जन्मी भतीजी, वजह सुनकर आप भी होंगे हैरान

Viral: बाथटब में नहाने के बाद लड़की ने लगा दी 'मैले पानी' की बोली, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

Tik Tok ने खोज निकाला तीन साल से गायब पति, किन्नर के साथ रह रहा था

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement