Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. उसेन बोल्ट को क्लीन बोल्ड कर देगा ये शेर, इसकी स्पीड देखकर कांप गए लोग

उसेन बोल्ट को क्लीन बोल्ड कर देगा ये शेर, इसकी स्पीड देखकर कांप गए लोग

आपको बता दें कि वन विभाग की तरफ से समय समय पर वन और जीवों के संरक्षण को लेकर वीडियो पोस्ट किए जाते रहते हैं। इन पर अच्छी व्यूअरशिप भी मिलती है और जनता जंगल और जीवों की रक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध होती है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated on: March 11, 2020 14:34 IST
Lion, Gir National Park, Gujrat- India TV Hindi
शेर, गिरवन, गुजरात

गुजरात के माधवपुर गांव से हैरान कर देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर हवा की गति से भागता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि शेर की स्पीड 80 किमी प्रति घंटा थी जबकि दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट एक घंटे में 38 की रफ्तार से दौड़ पाते हैं। ऐसे में शेर भीड़ भाड़ वाले इलाके में  हवा को चीरता हुआ ऐसे आगे बढ़ा कि वहां मौजूद हर इंसान के दिल की धड़कनें बढ़ गईं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोगों में डर भी था और वनराज का ये कारनामा देखने की तीव्र इच्छा भी।

ये वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के एक अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, जिसे शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं। सुशांत ने कैप्शन में लिखा है "सोचकर देखिए कि आप पर कोई 80 किमी की गति से आक्रमण कर रहा हो तो आपका क्या रिएक्शन होगा। शायद स्वयं उसेन बोल्ट भी ना बच पाएं , हिन्दुस्तान के अलावा कहां आपको इतनी सहनशीलता देखने को मिलेगी।" असल में ये शेर गलती से इंसानी बस्ती के करीब आ गया था और डर के कारण भाग कर वापस जंगल की ओर जा रहा था।

आपको बता दें कि वन विभाग की तरफ से समय समय पर वन और जीवों के संरक्षण को लेकर वीडियो पोस्ट किए जाते रहते हैं। इन पर अच्छी व्यूअरशिप भी मिलती है और जनता जंगल और जीवों की रक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध होती है।

इस रोमांचक वीडियो को करीब 13 हजार व्यूज मिल चुके हैं और यह 500 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement