आपने बचपन में एक कहानी सुनी होगी। प्यासे कौए ने जुगत भिड़ा कर मटके में कंकड़ भरे और पानी पीकर अपनी प्यास बुझा ली। वो कौआ स्मार्ट था लेकिन एक चील ने उस कौए को भी पीछे छोड़ दिया। इस चील ने मटका नहीं सीधे बोतल से अपनी प्यास बुझाई।
इस चील की चतुराई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आमतौर पर चील जैसा पंछी इंसानों के पास नहीं आता लेकिन जब इस चील को प्यास लगी तो न केवल वो इंसानों के पास गई बल्कि खुद चोंच लगाकर बोतल से पानी भी पिया।
इस वीडियो को Buitengebieden नामक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इसका कैप्शन दिया गया है - Thirsty eagle।
देखा जाए तो ऐसा कोई प्यासा पंछी ही कर सकता है कि वो इंसानों के पास आकर उनके हाथ से पानी पिए और फिर खुद बोतल में चोंच डालकर पानी पीने की कोशिश करें क्योंकि पकड़े जाने के डर से पंछी इंसानों के पास नहीं आते।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सुनसान सड़क पर कुछ लोग एक चील को पानी पिला रहे हैं। चील भी प्यासी होने के कारण भागने की बजाय पानी पी रही है और फिर देखते देखते वो पानी की बोतल के मुंह में ही चोंच डालकर पानी पीने की कोशिश करती है।
इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। इसे लगातार रीट्वीट और शेयर किया जा रहा है। लोग उन लड़कों को भी धन्यवाद कर रहे हैं जिन्होंने प्यासी चील को पानी पिलाया।