देश भर में प्याज के दाम आसमान पर चढ़ गए हैं। पहले चोर सोना चांदी और पैसे पर हाथ साफ किया करते थे लेकिन आजकल सौ रुपए किलो से भी ज्यादा दाम पर बिक रही प्याज की भी चोरी होने लगी है। मंदसौर में चोरों ने खेत में खड़ी प्याज की फसल को भी नहीं छोड़ा। रातों रात चोर प्याज की खड़ी फसल से खोदकर करीब छह क्विंटल प्याज चोरी करके ले गए। प्याज की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के बीच ये खबर वायरल हो रही है।
मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर का है। यहां किसान जितेंद्र धनगर ने अपने खेत में प्याज बोई थी। प्याज की फसल भी अच्छी हो रही थी और जितेंद्र उसे अच्छे दाम में बेचने की सोच रहे थे। लेकिन सुबह उन्होंने उठकर देखा तो पूरा खेत खुदा पड़ा था और प्याज चोरी हो चुकी थी। जितेंद्र सिर पकड़ कर रोने लगे और उस दिन को कोसने लगे जब उन्होंने प्याज की महंगाई को देखकर प्याज की खेती का फैसला किया था।
बहरहाल जितेंद्र पुलिस के पास पहुंचे और प्याज चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। जितेंद्र ने एफआईआर में लिखवाया है कि चोरों ने उनके खेत से करीब 6.5 क्विंटल प्याज चोरी कर ली है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है लेकिन सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो गई है।
यूजर कह रहे हैं कि पहले लोग सोना चांदी चोरी करते थे,लेकिन जबसे प्याज सोने के दाम हो रही है, तबसे गोदाम क्या चोरों के हाथ खेतों तक पहुंच गए हैं।