दुनिया में ऐसे कई काम है जिसमें जान का जोखिम है। मगर लोग अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी ड्यूटी पूरी करते हैं और अपने काम के जरिए लोगों की मदद किया करते हैं। ऐसे ही एक काम है फायर फाइटर का। जो अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाने का काम करते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही दमकल कर्मी का वीडियो वायरल हो गया है जो एक जलते हुए सिलेंडर को अपने हाथ से उठाकर बिल्डिंग के बाहर फेकता हुआ नजर आ रहा है। दमकल कर्मी के जोश और जुनून के साथ सूझबूझ को देखते हुए सोशल मीडिया पर उस की तारीफों के पुल बांध दिए गए हैं।
जलते हुए सिलेंडर को हाथ में उठाकर बिल्डिंग के बाहर फेंकने का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, दमकल कर्मी के ऐसा करने की वजह से कई लोगों की जान और माल का खतरा टल गया।
आपको याद दिला दें कि यह काम देखने में जितना आसान लग रहा है करने में बेहद ही मुश्किल है। देखने में यह किसी फिल्म का सीन नजर आता है लेकिन विश्वास करें ये एक सच्चाई है। इस बात से सभी वाकिफ होंगे कि एक सिलेंडर में एक्सप्लोसिव क्वालिटी कितनी ज्यादा होती है। ऐसे में यदि किसी वक्त में चूक हो जाती तो यह सिलेंडर का जलना किसी धमाके में तब्दील हो जाता। मगर दमकल कर्मी की सूझबूझ से एक धमाके को होने से बचाया गया।
दमकल कर्मी की जज्बे और जुनून को देखकर सोशल मीडिया पर उस की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं -
इस बात की जानकारी ठीक से मालूम नहीं चल पाई है कि यह वीडियो किस देश का है। मगर मानवता हर जगह पूजी जाती है। इस फायर फाइटर ने मानवता को बढ़ावा देने के लिए इस काम को अंजाम दिया है इस वजह से सोशल मीडिया पर फायर फाइटर के जुनून, जज्बात और सूझबूझ की तारीफ की जा रही है।