थाईलैंड में समुद्र के किनारे घूम रही एक महिला के हाथों खजाना लग गया और वह रातोंरात करोड़पति बन गई। आप ऐसा सोच रहे हैं कि समुद्र के किनारे उसे हीरों और जवाहरात का ढे़र मिला होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसर उस वक्त महिला को समुद्र के किनारे व्हेल की उल्टी मिली थी, जिसकी की कीमत करोड़ों में है। जो उल्टी महिला को हासिल हुई है उसकी कीमत 1.93 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कहा जाता है तैरता सोना
बता दें व्हेल की उल्टी को 'तैरता हुआ सोना' भी कहा जाता है और दुनिया के अलग-अलग इलाकों से इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर दिखाई देती रहती है।
कैसे मिली व्हेल की उल्टी
महिला 23 फरवरी को जब थाईलैंड में नखोन सी थम्मरत प्रांत में समुद्र के किराने टहल रही थी तभी उसे एक चट्टान नुमा कुछ दिखाई दी, जब वह उसके करीब पहुंची तो मछली जैसी गंध उस चट्टान जैसी चीज से आ रही थी। महिला को लगा कि इससे कुछ पैसे कमाए जा सकते हैं, यह सोच कर वह व्हेल की उल्टी को घर ले आई। मगर जैसे ही उसे इस बात का पता चला कि यह व्हेल की उल्टी है, जिसकी की कीमत करोड़ों में है तब उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
कहां किया जाता है इस्तेमाल
व्हेल की उल्टी का इस्तेमाल परफ्यूम बनाने के लिए किया जाता है। इसमें एक ऐसा बिना गंध वाला एल्कोहॉल होता जो परफ्यूम की गंध को लंबे समय तक बरकरार रखता है।
यहां पढ़ें
Video: दूल्हा दुल्हन ने नाच नाच कर लिए फेरे, सोशल मीडिया पर गुस्साए यूजर बोले: तंदूर के चक्कर लगा लेते..
Viral: ये चायवाला 1000 रुपए में पिला रहा है एक कप चाय, जानिए क्या है वजह
12वीं मंजिल से नीचे गिरती दो साल की बच्ची का वीडियो Viral, पड़ोसी के बनाए Video को देख सिहर उठेंगे