Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: छोटी सी गिलहरी ने बिल्ली को कर डाला बेहाल, देखकर कहेंगे: छोटा पैकेट बड़ा धमाका

Video: छोटी सी गिलहरी ने बिल्ली को कर डाला बेहाल, देखकर कहेंगे: छोटा पैकेट बड़ा धमाका

जब छुटंकी सी चीज बड़ों को हैरान परेशान कर डालती है तब हैरानी जायज है। लेकिन यहां सारा खेल दिमाग का है।

Edited by: India TV Viral Desk
Published : July 21, 2021 16:24 IST
cat fight
Image Source : TWITTER/@KUMARAYUSH084 cat fight

साइज यानी डील डौल यूं तो बहुत मैटर करता है लेकिन बाद जब चालाकी और समझदारी की आती है तो साइज में छोटी चीजें भी बड़ा काम कर जाती हैं। छोटी सी चींटी हाथी का बुरा हाल कर डालती है। बड़े बड़े लोग कई बार छोटों के आगे ऐसे बेबस हो जाते हैं कि भाग निकलने में ही उनको भलाई नजर आती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी सी गिलहरी ने एक बिल्ली को ऐसे बेहाल कर दिया कि लोग हैरान हो गए।

इस वीडियो को कुमार आयुष नामक यूजर ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। कुमार आयुष ने कैप्शन में लिखा है - डर के आगे जीत है। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सफेद बिल्ली के आगे गिलहरी बैठी है। एक बार बिल्ली को  देखकर डरी गिलहरी डर के पीछे हटती है। उसके बाद वो हिम्मत जुटाती है और अचानक बिल्ली के मुंह पर झपट्टा मारकर चिपट जाती है। बिल्ली बेचारी झटके दे दे कर उसे हटाने की कोशिश करती है लेकिन गिलहरी उसे नहीं छोड़ती। फिर गिलहरी बिल्ली की पीठ पर सवार हो जाती है और उसकी पीठ पर भी मुंह मारने लगती है। 

इस वीडियो को देखकर हैरान हो रहे लोग कह रहे हैं कि ये  कमाल का वीडियो है। एक यूजर ने लिखा है कि डर के आगे जीत है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है - अद्भुत। 

एक यूजर ने कमेंट में लिखा है - किसी को छोटा समझने की भूल नही करनी चाहिए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement