भारतीय जनता पार्टी ने आदमपुर से टिक टॉक Tik Tok स्टार कही जाने वाली अपनी नेता सोनाली फोगाट Sonali Phogat को टिकट दिया है। इस खबर के बाद सोनाली फोगाट टिक टॉक के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी छा गई हैं। एक आम लड़की से राजनीति और ग्लैमर की दुनिया में एक साथ चमकना संयोग नहीं है, इसके पीछे सोनाली का संघर्ष छिपा है। टिकट मिलने के बाद सोनाली मीडिया में वायरल हो गई हैं और लोग उनके बारे में लगातार सर्च कर रहे हैं। आइए जानते हैं सोनाली फोगाट के बारे में।
एक इंटरव्यू में खुद सोनाली फोगाट ने कहा था कि शादी से पहले न वो राजनीति में थी और न ग्लैमर की दुनिया में। शादी के बाद सब कुछ बदल गया। हालांकि शादी के कई साल बाद उन्हें परिवार की तरफ से एक्टिंग की दुनिया में जाने की अनुमति मिली। उन्होंने कई साल तक अपने पति को मनाया तब जाकर वो टीवी सीरियलों में काम कर पाईं।
सुमित्रा महाजन से मिलने के बाद राजनीति में रखा कदम
जहां तक राजनीति से जुड़ने का सवाल है, खुद सोनाली ने एक इंटरव्यू में बताया कि भाजपा की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन के चलते वो राजनीति में आईं। उनका सुमित्रा महाजन के घर आना जाना था और उन्हीं के प्रस्ताव के चलते वो भाजपा में शामिल हुई। सुमित्रा जी ने उनकी मुलाकात नितिन गडगरी जी से करवाई और उन्हीं के कहने पर ही सोनाली ने झारखंड और मध्य प्रदेश के कबालीई इलाकों में भाजपा के लिए काम करना शुरू किया।
टिक टॉक ने दी नई पहचान
सोनाली टिक टॉक पर वीडियो बनाकर पोस्ट करती रहती हैं और उनके लाखों फैंस हैं जो उनके वीडियोज का इंतजार करते रहते हैं। सोनाली विज्ञापन जगत में भी काफी सक्रिय रही हैं। टीवी सीरियर अम्मा में सोनाली की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। इसके अलावा सोनाली विज्ञापनों और यूट्यूब वीडियोज में काफी पॉपुलर हैं।
सोनाली का हरियाणवी वीडियो बंदूक आली जाटणी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुआ था।
इसके अलावा सोनाली कई तरह के वीडियोज में नजर आ चुकी है।
निजी जिंदगी में झेले कई गम
सोनाली की निजी जिंदगी की बात करें तो दो साल पहले उनके पति संजय फोगाट की रहस्यमयी परिस्थितयों में हिसार स्थित अपने फार्म हाउस पर मौत हो गई थी।
सोनाली की एक बेटी भी है। सोनाली और उनकी बड़ी बहन संजय फोगाट के बड़े भाई सुरेंद्र फोगाट की पत्नी हैं।