Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral Video: चहल की पत्नी धनश्री संग श्रेयस अय्यर का कूल डांस, यूजर बोले : ये लड़की पूरी क्रिकेट टीम को...

Viral Video: चहल की पत्नी धनश्री संग श्रेयस अय्यर का कूल डांस, यूजर बोले : ये लड़की पूरी क्रिकेट टीम को...

श्रेयस अय्यर क्रिकेट ही नहीं डांस के मैदान में भी बड़े माहिर हैं। उनका कूल डांस वायरल हो रहा है। उनके साथ कदम थिरकाए हैं यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 11, 2021 13:57 IST
धनश्री संग श्रेयस...
Image Source : INSTAGRAM/SHREYAS41 धनश्री संग श्रेयस अय्यर का डांस

भारतीय क्रिकेटर यूं तो फील्ड पर धमाल दिखाते हैं लेकिन कुछ खास लोग ऐसे भी हैं जो डांस के मैदान पर भी धमाल दिखा सकते हैं। जी हां बॉलर यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा संग क्रिकेटर श्रेयर अय्यर का शानदार डांस वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्रेयर धनश्री संग ताल से ताल मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। यूजर श्रेयस की इस छिपी हुई प्रतिभा को देखकर हैरान हो रहे हैं। उधर धनश्री भी जानी मानी डांसर और यूट्यूबर हैं, इसलिए इनका डांस भी कमाल का है।

श्रेयस अय्यर ने धनश्री संग डांस का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था जिसे अब तक आठ लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। जैसा कि दिख रहा है कि श्रेयस और धनश्री एक जिम के अंदर हैं और दोनों फुट स्टैप्स मिलाते हुए डांस कर रहे हैं। डांस स्टेप्स वाकई कमाल के हैं और लोगों को देखकर विश्वास नहीं हो रहा कि मैदान पर इतने धीर गंभीर दिखने वाले श्रेयस इतना कूल डांस भी कर सकते है। 

बेजुबान को गोली मारते ही इस शख्स को यूं मिला कर्म का फल, Video देखकर यूजर बोले: इंस्टेंट फल का जमाना है भई!

इस वीडियो पर करीब 6600 लोग कमेंट कर चुके हैं।

श्रेयस अय्यर ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया है - Thinking on our feet

इस वीडियो को देखकर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का कमेंट भी वायरल हो रहा है। हार्दिक ने इस डांस को देखकर कमेंट किया है - टू कूल ब्रो। 

इसके बाद धनश्री ने भी एक कमेंट किया है - किलिंग इट एंड हाओ। 
इसी कमेंट के नीचे आर आश्विन की पत्नी प्रीति ने भी कमेंट किया है - टू कूल। 

एक यूजर ने धनश्री की तारीफ करते हुए कहा है कि वो पूरी टीम इंडिया को डांस सिखा देंगी।

Twitter Reactions

Image Source : INSTAGRAM/SHREYAS41
Twitter Reactions

वहीं एक यूजर ने लिखा है - ये लड़की पूरी क्रिकेट टीम को डांसर बना कर मानेगी

Twitter Reactions

Image Source : INSTAGRAM/SHREYAS41
Twitter Reactions

इसे भी पढ़िए - Viral Pic: इस फोटो ने सोशल मीडिया को कर डाला कंफ्यूज, समझने में सुन्न हो जाएगा दिमाग

आपको बता दें कि हाल ही में यजुवेंद्र चहल ने मशहूर यूट्यूबर धनश्री वर्मा से शादी की थी। धनश्री डांस में एक्सपर्ट हैं। वहीं चहल अपने शॉर्ट वीडियोज बनाने के लिए मशहूर हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement