Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. घुड़दौड़ के दौरान राइडर ने खो दिया बैलेंस, वीडियो देखकर लोग बोले: गलती घोड़े की नहीं

घुड़दौड़ के दौरान राइडर ने खो दिया बैलेंस, वीडियो देखकर लोग बोले: गलती घोड़े की नहीं

जिंदगी में रफ्तार का मजा लेना है तो बैलेंस करना सीखिए। वरना मजा नहीं आएगा और लेने के देने भी पड़ जाएंगे।

Edited by: India TV Viral Desk
Published : July 08, 2021 11:46 IST
racing
Image Source : TWITTER/@AFAF66551 racing

जिंदगी में संतुलन बहुत जरूरी है। हर काम में अगर आप संतुलन नहीं बिठाएंगे तो गलतियां होनी स्वाभाविक है। फिर भले ही जिंदगी हो या फिर रेस। जी हां, घोड़ों की एक रोमांचक रेस में संतुलन बिगड़ने पर जो हुआ उसे देखकर लोग सिहर गए। 

जी हां इस सिहरा देने वाले वीडियो को Life and nature नामक ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है। 

वीडियो में आप देख सकते है कि एक जगह घोड़ों की रेस हो रही है। तेजी से घोड़े दौड़ रहे हैं। रेसिंग लाइन के किनारे पर बनी फेंसिंग के पार बैठे दर्शक भी रेसिंग का लुत्फ उठा रहे हैं और यहां कई कारें भी खड़ी हैं। अचानक वीडियो की जद में दिख रहे एक घोड़े का सवार अपनी लाइन से दूर फैंसिंग की तऱफ दौड जाता है और वहां खड़ी कार से भिड़ जाता है। घोड़े के कार से भिड़ते ही घोड़ा गिरता है औऱ सवार घोड़े से उछल कर कार के पीछे जा गिरता है।

इस हादसे में शायद घोड़े और सवार को चोट लगी हो, लेकिन इतना तय है कि संतुलन नहीं बनेगा तो ऐसे हादसे होते रहेंगे। भले ही इस हादसे को देखकर लोग रोमांच महसूस कर रहे हों लेकिन किसी भी चीज में रफ्तार है तो संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी है। 

वीडियो को अब तक चालीस हजार बार देखा जा चुका है औऱ देखे जाने का ये सिलसिला जारी है। अचानक हुए इस हादसे को देखकर लोग तरह तरह के रिएक्शन और सीख दे रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement