जिंदगी में संतुलन बहुत जरूरी है। हर काम में अगर आप संतुलन नहीं बिठाएंगे तो गलतियां होनी स्वाभाविक है। फिर भले ही जिंदगी हो या फिर रेस। जी हां, घोड़ों की एक रोमांचक रेस में संतुलन बिगड़ने पर जो हुआ उसे देखकर लोग सिहर गए।
जी हां इस सिहरा देने वाले वीडियो को Life and nature नामक ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है।
वीडियो में आप देख सकते है कि एक जगह घोड़ों की रेस हो रही है। तेजी से घोड़े दौड़ रहे हैं। रेसिंग लाइन के किनारे पर बनी फेंसिंग के पार बैठे दर्शक भी रेसिंग का लुत्फ उठा रहे हैं और यहां कई कारें भी खड़ी हैं। अचानक वीडियो की जद में दिख रहे एक घोड़े का सवार अपनी लाइन से दूर फैंसिंग की तऱफ दौड जाता है और वहां खड़ी कार से भिड़ जाता है। घोड़े के कार से भिड़ते ही घोड़ा गिरता है औऱ सवार घोड़े से उछल कर कार के पीछे जा गिरता है।
इस हादसे में शायद घोड़े और सवार को चोट लगी हो, लेकिन इतना तय है कि संतुलन नहीं बनेगा तो ऐसे हादसे होते रहेंगे। भले ही इस हादसे को देखकर लोग रोमांच महसूस कर रहे हों लेकिन किसी भी चीज में रफ्तार है तो संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी है।
वीडियो को अब तक चालीस हजार बार देखा जा चुका है औऱ देखे जाने का ये सिलसिला जारी है। अचानक हुए इस हादसे को देखकर लोग तरह तरह के रिएक्शन और सीख दे रहे हैं।