जन्मदिन वो खास मौका होता है जब ट्रीट मिलती है। इस दिन हर इंसान खुश होता है। ऐसे में जानवर कैसे पीछे रह सकते हैं, खासकर वो जानवर जो चिड़ियाघर में रहते हैं, उनका जन्मदिन खास तरीके से मनाया जाता है।
ऐसी ही खुशी गैंडे बंधु को उसके जन्मदिन पर शानदार तोहफा मिला। जी हां, डेनेवर के चिड़ियाघर में 12 साल का होने की खुशी में इस गैंडे ने कीबोर्ड बजाया और भी अपनी नाक से।
डेनेवर जू प्रशासन ने इंस्टाग्राम पर इस शानदार मौके का वीडियो जारी करते हुए कहा कि बंधु अपने जन्मदिन पर संगीतमय ट्रीट दे रहा है।
दरअसल की बोर्ड आधुनिक म्यूजिकल इंस्ट्रमेंट है जिसे बजाना सीखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन बंधू तो कमाल का निकला उसने ट्रीट के लिए कीबोर्ड को बजाया और फिर उसे बहुत कुछ खाने को मिला।
ऐसे माहौल में जब पूरी दुनिया कोरोना के संकट के चलते शंका में जी रही है। ऐसे में जानवरों के ये प्यारे वीडियो लोगों के दिल को राहत देते हैं। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं औऱ कमेंट्स में इस गैंडे की काफी तारीफ की जा रही है।
कुछ लोगों को गैंडा बहुत ही क्यूट लगा है तो कुछ लोगों ने इसे एमी अवार्डस देने की मांग कर डाली है। कुछ भी हो, तनाव के पलों में ऐसे क्यूट वीडियो दिलों को सकून देते हैं औऱ डेनेवर जू का ये प्रयास रंग लाया है।