कहते हैं कि पुलिस वाले सख्त दिल होते हैं। आए दिन ऐसे वीडियो आते रहते हैं जिसमें कोई पुलिसवाला किसी को नियम न मानने पर पीट देता है, कोई किसी की रेहड़ी पलट देता है। लेकिन कुछ पुलिसवाले इन कहावतों को अपने अच्छे कामों से बदल डालते हैं। ऐसे ही कुछ पुलिसकर्मियों ने एक दिव्यांग की मदद की तो वीडियो देखकर लोगो का दिल भर आया। ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग पुलिसकर्मियों के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं।
भारतीय वन सेवा में कार्यरत सुधा रमन ने एक शानदार वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें पुलिसवालों को एक दिव्यांग की मदद करते देखा जा रहा है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क के किनारे एक दिव्यांग व्यक्ति भुट्टे बेच रहा है। एक पुलिसवाला आता है और उससे बातचीत करता है। फिर वो अपने साथियों को बुलाकर उसे रुपए देकर उसकी मदद करता है और खुद उसके भु्ट्टे सड़क किनारे से उठवाकर उन्हें साफ जगह पर रखवा देता है जिससे दिव्यांग भावुक हो उठता है।
इस वीडियो को अब तक एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसे देखे जाने का सिलसिला जारी है। वीडियो की तारीफ की जा रही है और पुलिसवालों के इस इंसानियत भरे काम की भी सराहना की जा रही है।
एक यूजर ने लिखा है - वाकई इंसानियत जिंदा है। दूसरे यूजर ने कमेंट किया है - अभी भी मानवता जिंदा है और ये पुलिसवाला इसकी मिसाल है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि पुलिसवालों का भी दिल होता है।