Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. सड़क पर भुट्टा बेचते दिव्यांग के लिए पुलिसवालों का पसीजा दिल तो यूं की मदद, वीडियो देख भावुक हो जाएंगे

सड़क पर भुट्टा बेचते दिव्यांग के लिए पुलिसवालों का पसीजा दिल तो यूं की मदद, वीडियो देख भावुक हो जाएंगे

जो लोग ये समझते हैं कि पुलिसवाले सिर्फ मारपीट करते हैं, वो इस वीडियो को देखकर गलत साबित हो जाएंगे। 

Edited by: India TV Viral Desk
Published : June 12, 2021 10:50 IST
policeman video
Image Source : TWITTER/@SUDHARAMENIFS policeman video

कहते हैं कि पुलिस वाले सख्त दिल होते हैं। आए दिन ऐसे वीडियो आते रहते हैं जिसमें कोई पुलिसवाला किसी को नियम न मानने पर पीट देता है, कोई किसी की रेहड़ी पलट देता है। लेकिन कुछ पुलिसवाले इन कहावतों को अपने अच्छे कामों से बदल डालते हैं। ऐसे ही कुछ पुलिसकर्मियों ने एक दिव्यांग की मदद की तो वीडियो देखकर लोगो का दिल भर आया। ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग पुलिसकर्मियों के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। 

भारतीय वन सेवा में कार्यरत सुधा रमन ने एक शानदार वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें पुलिसवालों को एक दिव्यांग की मदद करते देखा जा रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क के किनारे एक दिव्यांग व्यक्ति भुट्टे बेच रहा है। एक पुलिसवाला आता है और उससे बातचीत करता है। फिर वो अपने साथियों को बुलाकर उसे रुपए देकर उसकी मदद करता है और खुद उसके भु्ट्टे सड़क किनारे से उठवाकर उन्हें साफ जगह पर रखवा देता है जिससे दिव्यांग भावुक हो उठता है। 

इस वीडियो को अब तक एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसे देखे जाने का सिलसिला जारी है। वीडियो की तारीफ की जा रही है और पुलिसवालों के इस इंसानियत भरे काम की भी सराहना की जा रही है। 

एक यूजर ने लिखा है - वाकई इंसानियत जिंदा है। दूसरे यूजर ने कमेंट किया है - अभी भी मानवता जिंदा है और ये पुलिसवाला इसकी मिसाल है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि पुलिसवालों का भी दिल होता है। 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement