दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला हुआ है। इससे बचने के लिए लोगों को सेल्फ आइसोलेशन की सलाह दी जा रही है। शहरों के लॉकडाउन करने की वजह से लोग अपने घर के अंदर ही रह रहे हैं। भारत में लॉकडाउन के समय लोगों ने पड़ोसियों के साथ एंटरटेनमेंट का नया तरीका निकाल लिया है। आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें लोग अपनी बालकनी में बैठकर तंबोला खेल रहे हैं।
वीडियो में एक महिला लाउडस्पीकर के जरिए नंबर अनाउंस कर रही है और लोग अपनी अपनी बालकनी में खड़े होकर गेम खेल रहे हैं।
कोरोना वायरस से डायबिटीज के मरीजों को कितना खतरा?, जानें एम्स के डॉक्टर्स से कैसे करें बचाव
आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मैं अपने लोगों की रचनात्मकता से कभी भी आश्चर्यचकित होने से नहीं रुकूंगा। इटली में ओपेरा सिंगर पड़ोसियों को गाना गाकर एंटरटेन कर रहे हैं। लेकिन यह उससे भी ज्यादा मजेदार है।
ऑनलाइन सामान घर आए तो क्या सावधानी बरतें? चीन से वापस आईं भारतीय डॉक्टर की सलाह
आपको बता दें कोरोना वायरस के भारत में 500 केस दर्ज हो चुके हैं और 10 लोगों की मौत भी हो गई है। कोरोना वायरस के चलते भारत में 75 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है। कही-कही कर्फ्यू भी लगाया गया है।