Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. कभी खाए हैं चावल से भरे हुए पारले जी बिस्कुट, फोटो देख लोगों ने पूछा : ये कैसा अविष्कार

कभी खाए हैं चावल से भरे हुए पारले जी बिस्कुट, फोटो देख लोगों ने पूछा : ये कैसा अविष्कार

पिछले साल लोगों ने मैगी में दही और चॉकलेट डालकर नया स्वाद बनाया था। इस बार पारले जी का नंबर लगा है। 

Edited by: India TV Viral Desk
Published : June 09, 2021 13:27 IST
Parle G
Image Source : TWITTER/@RAHULPASSI Parle G

सोशल मीडिया जबसे आया है तबसे जनता के बीच कुछ नया करने की ललक जाग गई है। ऐसी ललक जो उन्हें मशहूर कर दे। तब से लोग नई नई चीजें करते हैं जो देखने और सुनने में भले ही अजीब हों लेकिन उन पर लोगों का ध्यान जाए। आपको याद होगा कुछ समय पहले दही और मैगी का कॉम्बिनेशन आया था जिस पर लाखों लोगों ने तरह तरह का रिएक्शन दिया था। अब कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट सोशल मीडिया पर छा गई है और ये एक्सपेरिमेंट सबके चहेते पारले जी बिस्कुट के साथ किया गया है। 

जी हां, सोशल मीडिया के एक दीवाने ने लोगों को एक अजीबोगरीब रेसिपी बताई है जिसमें उसने पारले जी बिस्कुट में उबले हुए चावल भर दिए हैं। इसे देखकर बिस्कुट के दीवानों का पारा चढ गया और सोशल मीडिया पर इस फोटो पर तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। 

इस फोटो रूपी रेसिपी को राहुल पासी नामक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। 

इतना ही नहीं उसने कैप्शन में लिखा है - ऐसी और रेसिपी के लिए मुझे फॉलो करें। फोटो में पारले जी के दो बिस्कुट के बीच उबले हुए चावल दिख रहे हैं औऱ फिर दूसरी फोटो मे उन बिस्कुट को सैंडविच की तरह एक दूसरे के ऊपर रख दिया गया है। 

इस फोटो को देखकर यूजर ट्वीट करने वाले के मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है - ये कौन सा अविष्कार है। 

एक यूजर ने तो इस डिश को नाम भी दे दिया है - उसने लिखा है पारले सुशी।

एक यूजर ने लिखा है कि इस डिश का नाम क्या है, देखने में तो ये हैल्दी और टेस्टी लग रही है। 

एक यूजर को तो इस फोटो को देखकर इतना गुस्सा आ गया है कि उसने - इस फोटो पर ही FIR दायर करने की मांग कर डाली है। 

एक यूजर ने दो कदम आगे निकल कर लिखा है- लगे हाथ इसमें नारियल चटनी, आम का अचार और सांभर बी मिला लो। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement