ये तो आपने कई बार सुना होगा कि दुनिया में सबसे अच्छा रिश्ता मां का उसके बच्चों का होता है। मां का रिश्ता बच्चे के जन्म से पहले ही उससे जुड़ जाता है और आखिरी सांस तक उन दोनों की डोर बंधी रहती है। मां और बच्चे की इसी खास बॉन्डिंग को लेकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। ये तस्वीर एक युवक की है जो कोरोना वायरस से पीड़ित अपनी मां की सिर्फ एक झलक पाने के लिए अस्पताल की दीवार चढ़कर आता है।
इस तस्वीर को मानवाधिकार कार्यकर्ता मोहम्मद सफा ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा- 'मौत से पहले एक फिलिस्तीनी महिला का बेटा कोरोना वायरस से पीड़ित मां को देखने के लिए अस्पताल की छत पर चढ़कर हर रात कमरे में निहारता था।' इस फिलिस्तीनी युवक की मां 73 साल की थी जिसका नाम रश्मि सवैती था। फिलहाल रश्मि कोरोना की जंग हार गईं और उनका निधन चार दिन पहले हो गया है।
मोहम्मद सफा ने ट्विटर पर इस युवक की जो तस्वीर शेयर की हैं उसने लोगों की आंखें नम कर दी है। इस तस्वीर में युवक अस्पताल की दीवार पर चढ़ता हुआ तो कभी मां के अस्पताल के कमरे की खिड़की पर बैठा और निहारता नजर आ रहा है। मां-बेटे के इस अटूट प्यार को सोशल मीडिया पर सराहा जा रहा है। इसके साथ ही लोग कमेंट्स कर रहे हैं।
डीबी नाम के ट्विटर अकाउंट ने इस तस्वीर को लेकर ट्वीट किया- 'ये तस्वीर दिल जोड़ने और तोड़ने वाली है। भगवान उन सभी लोगों को अपना आशीर्वाद दें जो कोरोना से पीड़ित हैं।'
शालिनी नाम की यूजर ने ट्वीट किया- 'मां बहुत ही खास होती है। उनका प्यार स्वार्थ से परे होता है। ये तस्वीर स्पेशल है। इसे बयां करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं। मां से अलग होना बहुत तकलीफ दायक होता है।'
डेविड नाम के यूजर ने लिखा- 'ये तस्वीर इस बात का अहसास दिलाती है कि परिवार में लोग एक दूसरे के साथ प्यार से जुड़े हुए हैं।'
शेख नाम के यूजर ने ट्वीट किया- 'मां के प्यार के बराबर दुनिया में किसी का प्यार नहीं होता। अपने माता-पिता का ख्याल रखें।'
ल्याबाह नाम की यूजर ने ट्वीट किया- 'ये तस्वीर दिल तोड़ने वाली है। मैं इस तकलीफ का अंदाजा भी नहीं लगा सकती। इस महामारी में जब भी आप अपने घर से बाहर निकले तो एक बार अपने परिवार के बारे में जरूर सोचें। अगर आप अकेले हैं तो दूसरे परिवारों के बारे में सोचें।'
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
VIRAL PIC: कोयंबटूर के इस शख्स ने बनाया 'सोने का मास्क', कीमत 2 लाख 75 हजार रुपये
क्या दुनिया में विमान से उड़ान भरने वाला पहला शख्स रावण था? श्रीलंका सरकार ने लोगों से की ये अपील
PICS: सौ साल की मां को खाट पर खींचकर बैंक पहुंची 70 साल की बेटी, वजह जानकर सन्न हो जाएंगे
मलेशिया में दिखी इंसानी चेहरे वाली अनोखी मछली, सोशल मीडिया पर मची खलबली