Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral Video : पाकिस्तान की पुलिस ऐसे पकड़ती है चोर, लोग बोले 'चोर को लेकर धूम 4 बनाओ यार"

Viral Video : पाकिस्तान की पुलिस ऐसे पकड़ती है चोर, लोग बोले 'चोर को लेकर धूम 4 बनाओ यार"

पाकिस्तान की पुलिस बगल में छिपे चोर नहीं पकड़ पाई तो सोशल मीडिया पर यूं उड़ी हंसी। लोग बोल रहे चोर न हुआ मिस्टर इंडिया हो गया।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 27, 2021 13:59 IST
pakistani theif
Image Source : TWITTER/@SAITHABDULLAH99 pakistani theif

दुनिया में जितनी पुरानी पुलिस है, उतने ही पुराने चोर भी होंगे। चोर पुलिस का किस्सा ऐसा है कि कभी खत्म नहीं हो सकता। कभी पुलिस की होशियारी से चोर दबोच लिया जाता है और कभी चोर की होशियारी के चलते पुलिस बगलें झांकती रह जाती है। पाकिस्तान में ऐसे ही एक सयाने चोर का वीडियो वायरल हो रहा है जो छत की दीवार में छिपा है और बगल में खड़ी पुलिस उसे चारों तरफ खोज रही है। इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी फूट रही है और लोग पाकिस्तान की पुलिस की होशियारी पर ही सवाल उठा रहे हैं।

जंगल से आई इस फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, लोग बोले : शेर का बुढ़ापा खराब हो गया

वीडियो  को सर सैथ अबदुल्ला नामक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। इन्होंने लिखा है देखिए रावलपिंडी में बसंत के दौरान आज क्या हुआ। 

कहा जा रहा है कि ये वीडियो पाकिस्तानी शहर रावलपिंडी में बनाया गया है। यहां दिनदहाड़े चोरी के मामले में एक पुलिस जाने कैसे मौके पर पहुंच गई। चोर डरकर छत की मुंडेर के बगल में जा छिपा। आस पास के लोग इस वारदात और पुलिस कार्रवाई का वीडियो बना रहे थे, ऐसे में लोगों को मुंडेर के बगल में छिपा चोर दिख गया। लेकिन दीवार के दूसरी ओर खड़े दर्जनों पुलिसवालों ने मुंडेर के दूसरी तरफ झांककर देखने की जहमत नहीं उठाई, वरना चोर पकड़ा जाता।

मुंबई की लोकल ट्रेन में दिखा 'निन्द्रा मास्क', आनन्द महिंद्रा ने कर डाली तगड़ी वाली खिंचाई

अब चोर की किस्मत कहिए या पुलिस की बेवकूफी, वीडियो बना रहे लोगों ने भी चिल्लाकर कहना चाहा कि चोर यहां छिपा है लेकिन पुलिस तो मानों चोर से ज्यादा पतंगें खोजने में लगी थी। 

इस वीडियो में पुलिस की  हरकतें देख कर लग रहा है कि वो चोर के अलावा सब कुछ खोज रही है। हालांकि लोग इस वीडियो में चोर के छिपने की जगह पर हंसी उड़ा रहे हैं। 

एक यूजर ने कहा है कि इस पर धूम 4 मूवी बननी चाहिए। 

एक यूजर ने लिखा है - मिस्टर इंडिया है वो सब देख लेंगे पर पुलिस नहीं।

गलत ओवरटेक करते शख्स को ऊंट ने सिखाया ऐसा सबक, देखकर कहेंगे : इंडिया में ऐसी ट्रैफिक पुलिस चाहिए..

Viral: अपनी ही शादी में दुल्हन ने कर डाला 'फूफा जैसा काम', मामला जानकर आप भी कहेंगे: ऐसा कौन करता है भई!

Viral : जंगल में यूं हुई शेर की जासूसी, हाथ से निकला शिकार तो यूजर बोले: किसने कर दी चुगली

शादी के स्टेज पर दूल्हे की इस हरकत से लोट पोट हो गई दुल्हन, यूजर बोले: 'बस ऐसी ही बीवी चाहिए'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement