शेर जंगल का राजा है, वो जंगल पर हुकूमत करता है लेकिन कभी कभी शेर के बुरे दिन आ जाते हैं जब उसे कुत्ते की तरह चेन पहनाकर रखा जाता है। इसे हम जानवरों के साथ क्रूरता का नाम देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो पाकिस्तान से आया है जिसमें मजबूर शेर को कुत्ते का पट्टा पहनाकर उस पर जुल्म करते शख्स की करतूत देखकर लोग गुस्सा हो गए हैं।
वीडियो पाकिस्तान का है और इसे पाकिस्तान में जानवरों के साथ क्रूरता के खिलाफ काम करने वाले एक संगठन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
वीडियो के कैप्शन में कहा गया है कि काशिफ जमीर अपने पालतू शेर को प्रताड़ित करते दिख रहे हैं। हम और कितने सबूत पेश करें। इसके पीछे केवल एक ही वजह है कि यहां ऐसे जानवरों को पालतू बनाकर रखने का लाइसेंस मिलता है।
वीडियो में दिख रहा है कि बेहद मोटी सोने की चेन गले में पहनने वाला एक शख्स चेन से बंधे एक शेर पर चिल्ला रहा है औऱ उसे थप्पड़ मार रहा है। शेर शायद किसी दवा के असर में है या डरा हुआ है, वो केवल गुर्रा पा रहा है। बगल में दो महिलाएं खड़ी हैं, एक के हाथ में माइक है और दोनों चुपचाप ये नजारा देख रही हैं।
वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्सा निकल रहा है। कुछ लोग इसकी शिकायत ऊपर तक करने के लिए कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे लाइसेंस कैंसल की मांग कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा है - बेचारे शेर के साथ ये कौन जानवर है। एक यूजर ने लिखा है कि शेर मार पिटाई से नहीं तरीकों से सीखता है। सर्कस वाले समझा सकते हैं कि शेर को कैसे ट्रेन किया जाए।
एक यूजर ने लिखा है कि कुछ लाइक और व्यूज के लिए लोग कितना गिर जाते हैं कि मासूमों पर अत्याचार करने लगते हैं।
एक यूजर ने तो शेर के साथ गलत व्यवहार कर रहे शख्स को अपराधी कहा है।
एक यूजर ने लिखा है कि शेर पालतू जानवर नहीं है। एक दिन ज्यादा गुस्सा आया तो शेर इस क्रूर शख्स की बांह ही खा जाएगा। इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।