भारत में स्वास्थ्य सेवाएं वैसे ही बेहाल है और दूसरी तरफ ओडिशा के एक अस्पताल में नर्सों को Tik Tok वीडियो बनाने का शौक चर्रा गया। जी हां, अस्पताल में मरीजों की देखभाल करने की बजाय इन नर्सों ने ड्यूटी के दौरान लटके झटकों वाले Tik Tok वीडियो बनाकर पोस्ट किए। पोस्ट करने के बाद ये वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद अस्पताल प्रशासन इन नर्सों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
मामला भुवनेश्वर के मलकागिरी जिले का है जहां इन नर्सों ने ड्यूटी के दौरान बीमार और न्यूबॉर्न केयर यूनिट में वीडियो बनाए। इस वीडियो में नर्सें लटके झटके दिखा रही हैं, कुछ नाच रही हैं तो कुछ जोक्स कर रही है। एक नर्स ने तो एक नवजात बच्चे को गोद में लेकर गाना भी गा डाला।
इस वीडियो के पोस्ट होते ही जनता का विरोध मुखर होने लगा। लोग कमेंट में इन्हें गैर जिम्मेदार ठहराकर इनके खिलाफ कार्रवाई और सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं।
वीडियो की जानकारी अस्पताल प्रशासन को मिली तो अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर तपन कुमार डिंडा ने कहा कि संज्ञान लिया गया है औऱ जो भी नर्सें अपनी जिम्मेदारी छोड़कर वीडियो में दिख रही हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -
चमत्कार! धरती में दबे थे शिवलिंग और रक्षा में खुद तैनात थे नागराज, मजदूरों की कुदाल चली तो...
Viral Video: अस्पताल में फर्श पर सो रहा था शख्स, कुर्ते में घुस गया सांप...और फिर