इंसानों की चतुराई और चपलता देखकर लोग यूं ही उन्हें बंदर का खिताब नहीं दे देते। बंदरों में ऐसा कुछ खास है कि वो हर कठिन चीज को आसान बना लेते हैं। जंगलों में शेर के छकाने वाले बंदर बड़ी बड़ी इमारतों को यूं फांद जाते हैं जैसे खेल हो। ऐसे ही निंजा बंदरों का एक आंखें खोल देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप कह उठेंगे कि इनसे कुछ सीख लेनी चाहिए।
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा में कार्यरत सुसांत नन्दा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। सुसांत ने कैप्शन में लिखा है - जिंदगी बड़ी आसान है, हम उसे केवल कठिन बना लेते हैं।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ऊंची सी इमारत से बंदर यूं आसानी से फिलसते हुए नीचे आ जाते हैं मानों स्लाइड कर रहे हों। इन बंदरों ने कई मंजिला इमारत को यूं ही ऊपर से नीचे की तरफ नाप दिया और दूसरी तरफ इंसान हैं जो सीढी और लिफ्ट बिना ऊपर जाने की सोच तक नहीं सकते।
बंदर बहुत स्मार्ट हैं, कभी तारों को झूला बना लेते हैं तो कभी इमारतो को स्लाइड। कभी स्विमिंग पूल को नदी समझ कर छपाछप करते हैं तो कभी ऊंचे ऊंचे दरख्तों से यूं डाइव मारते हैं जैसे मामूली चीज हो।
इस वीडियो को देखकर लोगों ने इन्हें निंजा बंदर का नाम दिया है। इस वीडियो को अब तक 22 हजार लोग देख चुके हैं और देखे जाने का सिलसिला जारी है। 2 हजार 800 लोग इस वीडियो को पसंद कर चुके हैं और चार सौ से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स कर डाले हैं।