इंसान और जानवरों के बीच फर्क कम होने की वजह हैं बेवजह कटते जंगल। जी हां, जंगलों को खत्म करके इंसानों की रिहाइश बनती जा रही है और मजबूरन जानवरों को भी इंसानों के बीच आना पड़ रहा है। ऐसे में छोटे मोटे ही नहीं खतरनाक जानवर भी इंसानों पर हमला कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लकड़बग्घे ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो नासिक के जुनेर इलाके का है। यहां जंगल के बीच बनी सड़क पर जा रहे एक बुजुर्ग पर एक लकड़बग्घे ने हमला किया। वीडियो आपको डरा सकता है लेकिन राहत की बात ये है कि एक फरिश्ता वहां पहुंचा जिसने लकड़बग्घे को लाठी से मारकर भगाया और बुजुर्ग की जान बचा ली।
वीडियो को अरुण सहाय नामक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है जिसे देखकर एक बारगी आप भी डर जाएंगे। बुजुर्ग के हाथ में बाल्टी दिख रही है और इस स़ड़क से और भी लोग गुजर रहे थे। लेकिन लकड़बग्घे ने केवल बुजुर्ग को ही निशाना बनाया। ऐसे में जब लकड़बग्गे ने बुजुर्ग पर अटैक किया,संयोग से वहां से एक शख्स गुजर रहा था जिसने लाठी मारकर जानवर को भगाया और बुजुर्ग की जान बचा ली। लकड़बग्घा सड़क किनारे जंगल में भाग निकला।
बताया जा रहा है कि जिस लकडबग्घे ने बुजुर्ग पर हमला किया वो बाद में मृत पाया गया क्योंकि वो किसी बीमारी का शिकार था। नासिक का ये इलाका जंगल के बीच में है और यहां पर कई बार लकड़बग्घे और दूसरे जानवर भी हमला कर देते हैं।