Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: मुर्गे ने अंडे संग खेली जबरदस्त फुटबॉल, लोग बोले : रोनाल्डो का जबरा फैन

Video: मुर्गे ने अंडे संग खेली जबरदस्त फुटबॉल, लोग बोले : रोनाल्डो का जबरा फैन

इस मुर्गे में किसी खिलाड़ी की आत्मा आ गई या फिर ये किसी फुटबॉल खिलाड़ी का फैन है। लेकिन इसका अंदाज आपको हैरान कर डालेगा। 

Edited by: India TV Viral Desk
Published : June 25, 2021 11:57 IST
murga stunt
Image Source : TWITTER/@RUPIN1992 murga stunt

फिल्मों में तो आपने बहुत स्टंट देखे होंगे। कभी सर्कस औऱ जादूगर का खेल भी देखा होगा। लेकिन एक मुर्गे को स्टंट करते  देखना वाकई अचंभित करने वाला होगा। जी हां, एक मुर्गे की स्टंटगिरी काफी वायरल हो रही है जो अंडे के साथ कई तरह के करतब दिखा रहा है। वीडियो देखकर लोगों को ये एक फुटबॉल खिलाड़ी लग रहा है। 

हालांकि ये वीडियो असली है या एडिटेड, इस मसले पर तरह तरह तरह के रिएक्शन आ रहे हैं लेकिन फिर भी वीडियो काफी एंटरटेनिंग है।

इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। रूपिन शर्मा ने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है - UEFA and COPA being watched daily

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दड़बे का सीन है और यहां एक सफेद मुर्गा एक अंडे के साथ खेल रहा है। वो अंडे के साथ तरह तरह के स्टंट दिखा रहा है, इतने आराम से जैसे कोई फुटबॉल खेल रहा हो। वो कभी अंडे को सिर पर ले जाता है, फिर दोनों पेरों के बीच खेलता है, कभी पंखों पर अंडे को घुमाता है..वाकई जैसे कोई परफेक्ट  खिलाड़ी फुटबॉल के साथ खेल रहा हो। 

इस वीडियो को लगातार देखा जा रहा है औऱ लोग इसे पसंद कर रहे हैं। हालांकि अधिकतर लोगों को ये वीडियो एडिटेड और फेक लग रहा है लेकिन फिर भी लोग इसे एंटरटेनिंग मानकर देख रहे हैं। कुछ लोगों ने इस मुर्गे कु तुलना फुटबॉल स्टार रोनाल्डो से कर डाली है तो कुछ ने इसे शानदार स्टंटमैन करार दिया है।

एक यूजर ने लिखा है कि जानवरों का भी अपना स्वैग होता है। एक यूजर ने लिखा है कि पिछले जन्म में ये रोनाल्डो का जबरा फैन रहा होगा। वहीं एक यूजर ने लिखा है - किसी खिलाड़ी की जान मुर्गे में आ गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement