Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मुंबईवासियों ने बढ़ाया मदद का हाथ, घर ना जा पाने वाले कश्मीरियों को दावत पर बुलाया अपने घर

मुंबईवासियों ने बढ़ाया मदद का हाथ, घर ना जा पाने वाले कश्मीरियों को दावत पर बुलाया अपने घर

 आर्टिकल 370 हटने के बाद यह पहली ईद है, ऐसे में धारा 144 लागू होने की वजह से बहुत सारे कश्मीरी छात्र अपने घर नहीं जा पाए हैं, ना ही वो अपने घरवालों से कॉन्टैक्ट कर पा रहे हैं

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: August 12, 2019 11:59 IST
ईद- India TV Hindi
ईद

मुंबई: देशभर में आज बकरीद का त्यौहार मनाया जा रहा है। आर्टिकल 370 हटने के बाद यह पहली ईद है, ऐसे में धारा 144 लागू होने की वजह से बहुत सारे कश्मीरी छात्र अपने घर नहीं जा पाए हैं, ना ही वो अपने घरवालों से कॉन्टैक्ट कर पा रहे हैं। ऐसे में मुंबईकर कश्मीरियों की ईद मीठी बनाना चाहते हैं, वो नहीं चाहते कि कश्मीर के निवासी जो बाहर रह रहे हैं उनकी ईद फीकी हो जाए। ऐसे में मुंबईवासियों ने अनोखी पहल करते हुए कश्मीरियों को ईद मनाने के लिए अपने घर पर आमंत्रित किया है।

सोशल मीडिया माध्यम ट्विटर पर मुंबई के लोगों ने पहल की और लिखा कि जो लोग भी बिना पैसों के यहां फंसे हुए हैं और त्यौहार मनाने घर नहीं जा पा रहे हैं वो हमारे घर बिना किसी हिचकिचाहट के आ सकते हैं और बकरीद मना सकते हैं। जब कुछ ट्वीट वायरल हुए तो लोग और बढ़चढ़कर इसमें हिस्सा लेने लगे और कश्मीरियों की मदद करने लगे।​

वैभव विशाल नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुंबई में रहने वाले कश्मीरी छात्र जो मेरी टाइमलाइन पर हैं, अगर आप इंतजार कर रहे हैं कि घर वाले पैसे भेजे तो वो मुझे पिंग करें। मैं बहुत अमीर नहीं हूं लेकिन आपकी मदद करूंगा।''

सिंगर रेखा भारद्वाज ने भी की मदद की पहल की है। उन्होंने इस ट्वीट पर रिप्लाई किया कि मैं भी मदद के लिए तैयार हूं। ऐसे ही ये चेन बढ़ती गई। 

एक कश्मीरी यूजर जो मुंबई में है उसने भी यही लिखा कि जो भी भाई-बहन मुंबई में हैं और घर नहीं जा पाए हैं वो मेरे घर आए। हम साथ ईद मनाएंगे। सिर्फ मुंबई ही नहीं गोवा और ओडिशा से भी इस तरह के ट्वीट की बाढ़ आ गई।

 
उनके ट्वीट पर मशहूर गायिका रेखा भारद्वाज ने भी रिप्लाई किया, 'मैं भी मदद के लिए तैयार हूं।' ऐक्टर व्रजेश हिरजी ने भी रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मुझे भी इससे जुड़ने होने में खुशी होगी।'

 इसी तरह एक कश्मीरी यूजर एमके रैना ने लिखा, 'मेरे मुस्लिम भाई-बहन जो मुंबई हैं और किसी वजह से अपने घर नहीं जा पाए हैं, कृपया मेरे घर आएं। हम मिलकर ईद मनाएंगे।' इसी तरह के ट्वीट गोवा और ओडिशा से भी किए गए और मदद ऑफर की गई। 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement