दुनिया में मां को लेकर इतना कुछ लिखा जा चुका है कि उसकी महानता और त्याग को लेकर कुछ भी लिखना सूरज को दीपक दिखाने जैसा लगता है। मां की ममता इंसानों में ही नहीं जानवरों और प्राणिजगत में इतना कूट कूट कर भरी है कि वो संतान की सुरक्षा को लेकर कुछ भी कर सकती है। वो अपनी संतान की जान बचाने के लिए मौत के आगे खुद खड़ी हो जाती है।
ऐसा ही एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बत्तख ने अपने बच्चों को लोमड़ी से बचाने के लिए कैसे कैसे जतन किए, देखकर लोग हैरान हो रहे हैं।
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा में कार्यरत सुसांत नन्दा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
इस वीडियो का कैप्शन भी उतना ही शानदार है। कैप्शन में लिखा गया है - संकट में साहस और निखर जाता है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में बह रही नदी में दो बत्तखें छोटे छोटे बच्चों के साथ तैर रही है और एक लोमड़ी बत्तख के बच्चों को खाने की फिराक में है, वो पहले बत्तख पर हमला करती है ताकि वो दूर हट जाए लेकिन बत्तख भी मानों दीवार बनकर लोमड़ी को पानी में नहीं घुसने दे रही है। दूसरी बत्तख बच्चों के बिलकुल नजदीक तैर रही है ताकि वो बच्चों को दूर रख सके।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि चालाक कही जाने वाली लोमड़ी कैसे एक मां से टक्कर लेने में कामयाब नहीं हो पाई क्योंकि बत्तख ने अपने बच्चों को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी।
वीडियो को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं और एक बार फिर मां की ममता मौत से जीत गई है। इस वीडियो को करीब 12 हजार लोगों ने देखा है और एक हजार लोगों ने इसे पसंद किया है।