Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बच्चों का शानदार डांस देखकर हो जाएंगे थिरकने पर मजबूर, याद आएंगे वेस्टइंडीज के क्रिकेटर

बच्चों का शानदार डांस देखकर हो जाएंगे थिरकने पर मजबूर, याद आएंगे वेस्टइंडीज के क्रिकेटर

इन बच्चों का डांस देखकर आप अपने गम भूलकर कुछ देर के लिए मस्तमौला अंदाज में थिरकने के लिए हो जाएंगे मजबूर।

Edited by: India TV Viral Desk
Updated : July 10, 2021 12:24 IST
dancing kids
Image Source : YOUTUBE/MASAKA KIDS AFRICANA VLOG dancing kids

इंसान अपनी खुशी कई तरीकों से बांटता है। इसी में एक कला है डांस। डांस यानी अपने जज्बात को जाहिर करने का तरीका। कुछ लोग स्टेप्स सीखकर नाचते हैं और कुछ लोग मस्ती में डांस करते हैं। इंडिया में देसी डंस मशहूर है तो दक्षिणी अमेरिकी राज्यों का मस्ती भरा डांस भी काफी पसंद किया जाता है। मस्ती में डांस करते कुछ ऐसे ही बच्चों का एक डांस वीडियो काफी मशहूर है। 

इस वीडियो में कुछ बच्चे एक घर के आंगन में मस्तमौला डांस करते दिख रहे हैं। शानदार मन को मोह लेने वाला म्यूजिक और बच्चों के शरीर की रिदम देखकर लोग हैरान हो गए हैं कि इतनी तल्लीनता से कोई कैसे नाच सकता है। 

इस वीडियो को Masaka Kids Africana vlog नामक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। वीडियो पहले का है लेकिन इसके लगातार बढ़ते व्यूज इसकी लोकप्रियता का अंदाजा दे रहे हैं।

वीडियो मसाका किड्स का बताया जा रहा है ये अफ्रीकन बच्चे मसाका डांस को शानदार तरीके से करते हैं। गांव के बच्चे एक साथ गाने पर डांस कर रहे हैं बच्चे जिस तरह पूरे मन और तन से रिदम पर डांस कर रहे हैं उसे देखकर लग रहा है मानों वो संगीत में खो गए हैं, सधे हुए कदम, सधे हुए स्टेप्स और सब कुछ एक जैसा। वो पूरी तरह डांस को जी रहे है। खासकर जब बच्चे जेब में हाथ डालकर डांस करते हैं तो मानों देखने वालों की नजर ठहर जाती है।

बच्चों का शानदार और रिदमिद डांस लगातार पसंद किया जाता रहा है। यूं भी आपने क्रिकेट के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का मस्तमौला डांस देखा होगा तो ये डांस आपको उसी मस्ती की याद दिला देगा।  

इस वीडियो को 13 मिलियन यानी एक करोड़ 32 लाख लोग देख चुके हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement