पुरानी कहावत है, जैसे कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा। लेकिन ये कहावत कई बार इतनी जल्दी सटीक बैठ जाती है कि लोग सोच में पड़ जाते हैं। जी हां, नया जमाना है और हर कर्म का फल इंस्टेंट मिल रहा है। अच्छा तो अच्छा फल मिलेगा औऱ अगर बुरा किया तो बुरा फल भी तुरंत ही मिल जाएगा।
ऐसा ही एक इंस्टेंट फल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों को अच्छे और बुरे कर्म की थ्योरी पर विश्वास बढ़ गया है।
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा में कार्य़रत अधिकारी सुधा रमन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो का कैप्शन है - जैसा करते हैं वैसा ही मिलता है..अच्छा हो या बुरा।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जंगल में एक शख्स एक पेड़ के तने को लगातार लात मार रहा है। पेड़ के पत्ते झर चुके हैं वो ठूंठ हो चुका है। लात मारते मारते पेड़ इसी शख्स के ऊपर गिर जाता है और शख्स के सिर पर चोट आती है।
लोग इस वीडियो को देखकर जैसी करनी वैसी भरनी के उदाहरण दे रहे हैं। इस वीडियो को अब तक करीब 90 हजार लोग देख चुके हैं औऱ देखे जाने का ये सिलसिला जारी है।
एक यूजर ने लिखा है - ऊपरवाला आपके हर कर्म पर नजर रखता है, अच्छा करें या बुरा, हर चीज का फल मिलता है।
एक यूजर ने लिखा है - वन देवता ने अच्छा सबक सिखाया।