Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: बेहद सावधानी से सड़क पार की, फिर भी हो गई मुठभेड़, देखकर नहीं रुकेगी हंसी

Video: बेहद सावधानी से सड़क पार की, फिर भी हो गई मुठभेड़, देखकर नहीं रुकेगी हंसी

कई बार आफत बिन बुलाए आ जाती है और वो भी ऐसे जैसे किसी मिशन पर निकली हो। इस शख्स का दिन ही बुरा था।

Edited by: India TV Viral Desk
Updated : June 08, 2021 16:40 IST
Funny Accident
Image Source : TWITTER/@HOLYCOW_INC Funny Accident

आफत वो शै है जो बताकर नहीं आती। कई बार आफत बुलाई जाती है औऱ कई बार बिन बुलाए ही आ धमकती है। भले ही आप इसके लिए तैयार हो या ना हो। ऐसा ही एक हैरतअंगेज हादसा उस शख्स के साथ हो गया जो बेहद सावधानी से सड़क पार कर रहा था। उसकी सारी सावधानियां धरी की धरी रह गई जब एक कुत्ते के साथ रोमांचक मुठभेड़ में वो चारों खाने चित्त हो गया। 

हंसा हंसा कर लोट पोट कर देने वाले इस वीडियो को होली Holy Cow ट्विटर पेज पर पोस्ट किया गया है। 

इसके कैप्शन में लिखा गया है - टेक्निकली वो क्रासरोड के बाहर था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पार्किंग में गाड़ी खड़ी करके सड़क क्रास करके जा रहा है। वो सावधानी से अपने दोनों तरफ देखता है और फिर सड़क पार करता है। लेकिन शायद उसकी किस्मत खराब है कि पीछे से बुलेट की रफ्तार से आता हुआ कुत्ता वो देख नहीं पाता और कुत्ता भी तेजी से दौड़ते हुए उसे चारों खाने चित्त करके निकल जाता है। 

इस वीडियो को अब तक 82 हजार लोग देख चुके हैं। लोग इस पर तरह तरह के कमेंट्स दे रहे हैं। 

एक यूजर ने लिखा है - वो जिंदगी भर इस हादसे को भूल नहीं पाएगा। 

दूसरा शख्स लिखता है - कुत्ता कार का पीछा कर रहा था। 

तीसरे शख्स ने लिखा है - सावधानी हटी दुर्घटना घटी। एक यूजर ने लिखा है कि कुत्ता शायद मिशन पर था और वो रुक नहीं सकता था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement