Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: शादी में बजा डीजे तो वायरल हुए ताऊ के जबरदस्त ठुमके, देखकर झूम उठेगा दिल

Video: शादी में बजा डीजे तो वायरल हुए ताऊ के जबरदस्त ठुमके, देखकर झूम उठेगा दिल

शादियों में जब डीजे पर हरियाणवी गाने बजते हैं तो अच्छे अच्छों को ठुमके लगाने पर मजबूर कर देते हैं। इस ताऊ को ही देखिए जरा। 

Edited by: India TV Viral Desk
Published : July 09, 2021 11:35 IST
dance video
Image Source : INSTA/PRANAVDONK01 dance video

डांस जीने की एक कला है। मन की खुशी औऱ सकून को डांस यानी नाच के जरिए उभारा जा सकता है। इंडिया में देसी डांस के क्या कहने। खासकर देसी अंदाज में नाचने का मौका मिले तो लोग कभी नहीं छोड़ते क्योंकि इस डांस में ज्यादा स्टेप्स की जरूरत नहीं पड़ती, बस मन से ठुमके लगाओ औऱ झूमो। ऐसे ही एक देसी ताऊ का शादी में किया गया जबरदस्त डांस वायरल हो रहा है। ताऊ के शानदार ठुमके देखकर लोग विभोर हुए जा रहे हैं। 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Pranav Donk Gurjar नामक यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो किसी शादी में शूट किया गया है जहां डीजे की धुन पर लोग डांस कर रहे हैं। 

वीडियो में डीजे पर कई लोग डांस करते दिखते हैं। हरियाणवी गाना बज रहा है और बुजुर्ग सा दिखने वाला एक पतला दुबला शख्स मस्ती में आकर शानदार ठुमके लगाकर नाचता है। उसके ठुमके इतने बढ़िया हैं कि लोग देखते रह जाते है। फिर वो अचानक नीचे की तरफ झुककर हाथों से भी जबरदस्त डांस करता है। वीडियो देखकर लग रहा है कि ताऊ दिल से नाच रहे हैं और उनकी खुशी उनके डांस में झलक रही है। यूं भी हिंदुस्तानी संगीत दिल को बाग बाग कर देता है।

वीडियो शानदार है औऱ मस्त कर देने वाला है। इसे अभी तक 41 हजार लोग पसंद का चटका लगा चुके हैं। सैंकड़ो कमेंट्स दिखा रहे हैं कि लोगों को ताऊ का डांस पसंद आया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement