इंसानियत की बात जब होती है तो दूसरों की मदद का जज्बा सबसे पहले सामने आता है। ये बात केवल इंसानों पर लागू नहीं होती, जानवरों के भीतर भी साथियों के लिए प्रेम और मदद की भावना होती है और वक्त पड़ने पर वो एक दूसरे की मदद करते हैं।
एक ऐसा ही दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नेत्रहीन हथिनी की मदद करता एक जवान हाथी लोगों का दिल जीत रहा है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर lek chailert नामक पेज पर शेयर किया गया है और लोग इसे देखकर भावुक हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को उत्तरी थाइलैंड के एलिफेंट नेचर पार्क में शूट किया गया था, जहां रेस्क्यू किए गए हाथियों का रिहेबिलिटेशन सेंटर है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पार्क में एक जगह हाथियों को भोजन दिया गया है। एक नेत्रहीन हथिनी भी खाने के लिए आई है, वो देख नहीं सकती इसलिए एक युवा हाथी उसके लिए रास्ता बनाते हुए उसे भोजन की जगह तक पहुंचाता है। हथिनी युवा हाथी के पैरों की आहट सुनकर उसे फॉलो करते हुए भोजन स्थल तक पहुंचती है, फिर युवा हाथी भोजन को उस हथिनी के पास डालने में भी मदद करता है।
इस वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि इस युवा हाथी (जिसका नाम चन्ना है ) का इस हथिनी (जिसका नाम प्लो थोंग है) ने ही पालन पोषण किया है।
वीडियो देखकर यूजर कमेंट्स में लिख रहे हैं कि जानवरों का दिल बहुत बड़ा होता है। वो एक दूसरे के साथ सामंजस्य और प्रेम से रहते हुए कैसे एक दूसरे की मदद करते हैं, इससे इंसानों को सीख लेनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा है - ब्यूटीफुल सोल्स। ऐसे कई कमेंट्स हैं जिसमें यूजर्स ने अमेजिंग, ब्यूटीफुल, सुपर, सो स्वीट इत्यादि लिखकर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं।
इस वीडियो को अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं औऱ सैंकड़ों कमेंट्स लगातार आ रहे हैं।