सोशल मीडिया पर हाल ही में लखनऊ की एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में लड़की बीच सड़क पर एक कैब ड्राइवर को पीटते हुए दिख रही थी। खबरों के मुताबिक लड़की ने बिना बात कैब ड्राइवर को 22 थप्पड़ जड़ दिए थे और उसका फोन भी सड़क पर तोड़ दिया। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया की जनता लड़की पर भड़की और हैशटैग #ArrestLucknowGirl भी ट्रेंड हो गया था।
पहला वीडियो-
सड़क पर कैब ड्राइवर को पीटने वाली लड़की के खिलाफ खड़ा हुआ सोशल मीडिया, दर्ज हुई FIR
ऐसा पैहली बार नहीं हो रहा जब इस लड़की ने ड्रामा किया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रियदर्शिनी नाम की इसी लड़की का एक और पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पुलिस वालों से भिड़ती नजर आ रही है। उसका कहना है कि उसके पड़ोसियों ने घर में काला पेंट कराया है जो कि गलत है। प्रियदर्शिनी का यह ड्रामा देख लोगों के भी अजीब रिएक्शन आ रहे हैं।
पुलिसकर्मी से प्रियदर्शिनी यादव कहती हैं, 'इन्होंने जो काला पेंट करा रखा है, उसे एंटी ब्लैक पेंट कराए, क्योंकि यहां इंटरनेशनल ड्रोन उड़ते हैं, इससे पूरे कॉलोनी को खतरा है।' प्रियदर्शनी के इतना कहते ही वहां पर खड़े बाकी लोग हंसने लगते हैं।
बता दें कि कैब ड्राइवर के साथ झड़गे वाले वीडियो में तो शुरुआत में ड्राइवर को ही दोषी माना जा रहा था। लेकिन, वीडियो वायरल होने के बाद सच सामने आया था और पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। जिसके बाद लड़की ने अपनी सफाई भी दी थी।