Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: शंका हो तो मां के कदमताल पर चलो, शेर के बच्चे भी जानते हैं ये मंत्र

Video: शंका हो तो मां के कदमताल पर चलो, शेर के बच्चे भी जानते हैं ये मंत्र

जब शंका हो तो मां के नक्शेकदम पर चलना चाहिए। जीवन में अगर ये सबक सीख लिया तो आप कभी निराश नहीं हो सकते। इस वीडियो ने यही दिखाया है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 19, 2021 14:42 IST
lioness video- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/SUSANTANANDA3 lioness video

जीवन में अगर कोई आपका सच्चा हितेषी है तो उन लोगों में सबसे पहले मां का नाम आता है। मां अपने बच्चे का हमेशा भला सोचती है, वो कभी नहीं चाहेगी कि बच्चा मुसीबत का सामना करे। लेकिन बच्चे बड़े होकर मां की नसीहतें भूल जाते हैं। इसलिए कहा जाता है कि मां की नसीहत और उसके कदमताल पर चलना ही समझदारी है।

जंगल में भी मां बेहद जरूरी है। भले ही वो जंगल का राजा क्यों न बनने वाला हो। ऐसा ही एक शानदार वीडियो जंगल से आया है जिसे बेहद सराहा जा रहा है। 

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा में कार्यरत सुसांत नन्दा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शानदार कैप्शन दिया गया है - जब शंका हो तो मां को फॉलो करो।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेरनी नदी पार कर रही है। नदी में पैर रखते ही शेरनी पानी को अच्छी तरह देखती है, आस पास उसकी तीखी नजर चैक करती है कि कहीं खतरा तो नहीं है। फिर वो धीरे धीरे कदम बढ़ाकर पानी में उतरती है। पीछे उसके बच्चे हैं, बच्चे छोटे हैं, वो डर रहे होंगे कि नदी में मगरमच्छ न हों, लेकिन उन्होंने अपनी मां के पीछे पीछे चलने का फैसला किया, औऱ ऐसा करके धीरे धीरे सारे बच्चे मां के पीछे पीछे नदी पार करने में सफल हो गए। 

इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। जीवन की सबसे बड़ी सीख देने वाले इस वीडियो को अब तक 26 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे तीन हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 500 से ज्यादा लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं। 

एक यूजर ने इसे जीवन का सबसे बड़ा सबक बताया है। दूसरे यूजर ने लिखा है कि मां जीवन की सबसे पहली टीचर होती है। एक अन्य यूजर ने कहा है कि इंसान भी अगर इस पर अमल करें तो कभी परेशानी में नहीं आएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement