जीवन में अगर कोई आपका सच्चा हितेषी है तो उन लोगों में सबसे पहले मां का नाम आता है। मां अपने बच्चे का हमेशा भला सोचती है, वो कभी नहीं चाहेगी कि बच्चा मुसीबत का सामना करे। लेकिन बच्चे बड़े होकर मां की नसीहतें भूल जाते हैं। इसलिए कहा जाता है कि मां की नसीहत और उसके कदमताल पर चलना ही समझदारी है।
जंगल में भी मां बेहद जरूरी है। भले ही वो जंगल का राजा क्यों न बनने वाला हो। ऐसा ही एक शानदार वीडियो जंगल से आया है जिसे बेहद सराहा जा रहा है।
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा में कार्यरत सुसांत नन्दा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शानदार कैप्शन दिया गया है - जब शंका हो तो मां को फॉलो करो।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेरनी नदी पार कर रही है। नदी में पैर रखते ही शेरनी पानी को अच्छी तरह देखती है, आस पास उसकी तीखी नजर चैक करती है कि कहीं खतरा तो नहीं है। फिर वो धीरे धीरे कदम बढ़ाकर पानी में उतरती है। पीछे उसके बच्चे हैं, बच्चे छोटे हैं, वो डर रहे होंगे कि नदी में मगरमच्छ न हों, लेकिन उन्होंने अपनी मां के पीछे पीछे चलने का फैसला किया, औऱ ऐसा करके धीरे धीरे सारे बच्चे मां के पीछे पीछे नदी पार करने में सफल हो गए।
इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। जीवन की सबसे बड़ी सीख देने वाले इस वीडियो को अब तक 26 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे तीन हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 500 से ज्यादा लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं।
एक यूजर ने इसे जीवन का सबसे बड़ा सबक बताया है। दूसरे यूजर ने लिखा है कि मां जीवन की सबसे पहली टीचर होती है। एक अन्य यूजर ने कहा है कि इंसान भी अगर इस पर अमल करें तो कभी परेशानी में नहीं आएंगे।