Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. देश की सीमाओं के पार पहुंचा 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' गाना, बलोच सिंगर ने इस अंदाज में गाया

देश की सीमाओं के पार पहुंचा 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' गाना, बलोच सिंगर ने इस अंदाज में गाया

देशभक्ति का गीत बन चुका ये सॉन्ग जब बलूचिस्तान की धरती पर गाया गया तो लोग भावुक हो गए। आखिर वतन से सबको प्यार जो है।

Edited by: India TV Viral Desk
Published on: July 12, 2021 17:37 IST
kesari song- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@AVINASHSHARAN kesari song 

वतन पर फिदा होने वाले और वतन को प्यार करने वाले एक समान होते हैं। कुछ ऐसा ही रुतबा देशभक्ति के गीतों का होता है जो लोगों की रगों में दौड़ने लगते हैं। कुछ समय पहले आई फिल्म केसरिया का गाना तेरी मिट्टी में मिल जावां...कुछ इस तरह लोकप्रिय हुआ कि इसे देशभक्ति के गीतों में शुमार किया जाने लगा। गायक मनोज मुंतशिर द्वारा लिखा गया और बी प्राक द्वारा गाया गया ये गाना देशभक्ति का ऐसा जज्बा बिखेर रहा है कि इसी महक देश की सीमा के बाहर तक फैल रही है।

ये गाना बलोचिस्तान में इतना फेमस हो गया कि वहां भी इसे देशभक्ति के गीत की तरह गाया जा रहा है। हाल ही में मशहूर बलोच सिंगरों द्वारा इसे उनके खास वाद्य यंत्रों की मदद से गाया गया तो मानों नया समां बंध गया। 

ट्विटर पर आईएस अधिकारी अविनाश शरन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो ये वायरल हो गया। 

वीडियो में केसरी फिल्म के इस दमदार और भावुक कर देने वाले गीत को बलोच सिंगर वहाब अली बुगाटी ने अपने पारंपरिक स्टाइल में गाया तो लोग इसे दिल दे बैठे।

वीडियो में आप देख सकते हैं वहाब अली बुगाटी बलोचिस्तान के पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मदद से ये दिल में उतर जाने वाला गाना रहे हैं और बाकी लोग उनका साथ दे रहे हैं। गाना गाते वक्त सबके चेहरों पर तैर रही मुस्कुराहट बता रही है कि गाना दिल से गाया जा रहा है। 

इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और सैंकड़ों लोगों ने कमेंट्स करके इस वीडियो की तारीफ की है। कुछ लोगों ने इसे भावुक कर देने वाला बताया है तो कुछ लोगों ने कहा कि ये गाना वतन को प्यार करने वाले हर शख्स के लिए है। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया है कि देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए इससे बेहतर कुछ नही है।

अविनाश ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ साथ  इस गाने के लेखक मनोज मुंतशिर को भी टैग करते हुए कहा कि आप बेहतरीन हैं। दरअसल इस गाने के बोल वतन के लिए इतना प्यार भर देते हैं कि गाने वाले और सुनने वाले का भी गला भर आता है।

वीडियो को 46 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और एक हजार से ज्यादा बार इसे रीट्वीट किया जा चुका है।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement