जंगल का एक कानून है कि ताकतवर के आगे कमजोर दुम दबाकर भागता है। हालांकि ये इंसानी दुनिया का भी कानून है लेकिन सही और सटीक तौर पर ये जंगल में लागू है। बात शेर की हो तो आप सोचेंगे कि वो इतना ताकतवर है इसलिए वो किसी से डरकर नहीं भागता। लेकिन ये सच नहीं है, कभी कभी शेर को भी दुम दबा कर भागना पड़ता है क्योंकि एक मां से ज्यादा ताकतवर कुछ हो ही नहीं सकता।
जी हां, जंगल से एक हैरान कर देने वाला वीडियो आया है जिसमें शिकार करने के बावजूद एक शेर को दुम दबाकर भागते देखा गया है।
इस वीडियो को कुमार आयुष नामक यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है - जंगल का कानून।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल सफारी पर गए लोग वीडियो बना रहे हैं। तभी जंगली सुअर का छोटा सा बच्चा भागते हुए दिखता है जिसके पीछे तेज रफ्तार शेर दौड़ रहा है। आगे जाकर शेर उसका शिकार कर लेता है औऱ छटपटाते शिकार को मुंह में दबाकर चल देता है।
लेकिन तभी कैमरे का एंगल बदलता है और शेर शिकार छोड़कर दुम दबाकर भागता दिखता है और उसके पीछे दिखता है तेज रफ्तार से दौड़ता जंगली सुअऱ। दरअसल जंगली सुअर अपने बच्चे को शेर के जबड़े से निकालने के लिए उसके पीछे दौड़कर उसे खदेड़ देता है।
ये नजारा देखकर लोग हैरान हो रहे हैं कि कैसे ताकतवर शेर को भी एक मां के सामने दुम दबानी पड़ जाती है। वैसे भी जानवरों की बात करें तो जंगली सुअर और जंगली भैंसे शेरों पर हावी हो जाते हैं।
रही बात मां की ममता की तो सब जानते हैं कि बच्चे की जान बचाने के लिए एक मां आक्रामक भी बन सकती है औऱ वो मौत से भी भिड़ सकती है फिर शेर क्या चीज है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्यूज सेक्शन