कोरोना वायरस को रोकने के लिए 22 मार्च को पूरे देश में 'जनता कर्फ्यू' लगा हुआ है। सड़कों पर सन्ना पसरा हुआ है। लोग घरों में कैद हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है मानों पक्षियों और जानवरों को आजादी मिल गई है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें अलग-अलग शहरों में लोगों ने उन पलों को कैद कर लिया है, जिसमें चिड़िया चहचहाती नज़र आ रही हैं। नोएडा में सड़कों पर मोर को भी देखा गया है।
सोशल मीडिया पर भी सुबह से '#Birds' ट्रेंड कर रहा है। किसी ने मुंबई से वीडियो शेयर कर बताया कि उसने कितने दिनों बाद चिड़ियों की चहचहाहट सुनी है। कोई कह रहा है कि भीड़भाड़ में पक्षियों की आवाज कहीं खो गई थी, जो आज सुनाई दे रही है।
'ना कोई आएगा ना कोई...' अमिताभ बच्चन ने 'जनता कर्फ्यू' से जुड़ा अपनी फिल्म का फनी वीडियो किया शेयर
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का ऐलान किया है। इस घातक महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है।