कोरोना का कहर पूरी दुनिया पर टूट पड़ा है। आम इंसान तो मर ही रहा है, देश की रक्षा करने के लिए तैनात फौजी भी इसकी जद में आ रहे हैं। फौजियों को कोरोना के दायरे से बाहर रखने और फिट रखने के लिए फौजी स्टाइल में ही नए नए तरीके निकाले जा रहे हैं जिसमें भाप लेने का तरीका काफी वायरल हो रहा है।
Video: कोल्हू में लगे गधे की कसरत से बिना बिजली मिली ठंडी हवा, देसी जुगाड़ देखकर कूल हो जाएगा दिमाग
जी हां, एक सैनिक ट्रेनिंग सेंटर से आया वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। आईपीएस रूपिन शर्मा ने इस शानदार वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। इस यूनीक तरीके को फॉलो करके लोग ज्यादा संख्या में भी एक साथ भाप ले सकते हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सैनिक ट्रेनिंग सेंटर में फौजियों को संक्रमण से बचाने के लिए प्रेशर कुकर की मदद से एक साथ कई फौजियों को भाप दिलायी जा रही है। बेशक ये शानदार जुगाड़ है जिसके जरिए एक साथ कई फौजी सोशल डिस्टेंसिंग करते हुए भाप ले रहे हैं और अपने फेफड़ों को सुरक्षित कर पा रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह आंच पर प्रेशर कुकर रखा है और उससे जुड़ा एक पाइप जा रहा है। उस पाइप कई जगह स्प्रे लगाए गए हैं जिससे भाप निकल रही है और वहीं बैठा सैनिक उस भाप को ले रहा है।
रूपिन शर्मा ने इसे देसी खोज बताया है वहीं यूजर इस फौजी जुगाड़ भी बता रहे हैं। कुछ यूजर तो इस जुगाड़ क इतने कायल हो गए हैं कि इसे नोबेल प्राइज के लायक खोज बता रहे हैं। हालांकि ये तरीका फेफड़ो को संक्रमण से बचाने के लिए कितना कारगर साबित होगा, ये कहा नहीं जा सकता लेकिन भाप लेने से फेफड़ों में जमा कफ निकलता है, ये बात जगजाहिर है, ऐसे में स्टीम का तरीका जानदार लग रहा है।
हालांकि कुछ यूजर को ये हानिकारक भी लग रहा है। इनका कहना है कि तेज भाप से चेहरा जल सकता है।