Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. दुबई में इंडियन ड्राइवर की खुली किस्मत, निकली 40 करोड़ लॉटरी

दुबई में इंडियन ड्राइवर की खुली किस्मत, निकली 40 करोड़ लॉटरी

दुबई में रहने वाले एक भारतीय ड्राइवर की किस्मत इस तरह बदली कि वो करोड़पति बन गया।

Edited by: India TV Viral Desk
Updated : July 07, 2021 16:04 IST
man win lottery
Image Source : TWITTER/@SINGHRAJESH4333 man win lottery

कहते हैं कि किस्मत जब बरसती है तो दिन रात और देश नहीं देखती। आप परदेस में हों तो भी किस्मत चमक सकती है। ऐसा ही कुछ दुबई में काम करने वाले एक भारतीय शख्स के साथ हुआ है जिसके नाम पर 40 करोड़ की लॉटरी निकली है। जी हां, ये शख्स दुबई में कई सालों से टैक्सी ड्राइवर का काम कर रहा था, अब इसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 40 करोड़ जीत लिए हैं। जैकपॉट के बाद इस शख्स के साथ इसके नौ दोस्तों की भी किस्मत बदल गई है।

खलीज टाइम्स के अनुसार दुबई में टैक्सी चलाने वाले रंजीत सोमराजन यहां 2008 से काम कर रहे हैं। रंजीत कई साल पहले केरल से दुबई गए थे। रंजीत को लॉटरी खरीदने का शौक था और उसने दूसरे देशों में रहने वाले अपने कई दोस्तों के साथ मिलकर तीन लॉटरी खरीदी थी। ये लॉटरी दो खरीदो एक मुफ्त पाओ के आधार पर मिली थी। 

रंजीत ने बताया कि इंडिया, पाकिस्तान और नेपाल में रहने वाले अपने दोस्तों की मदद से रंजीत ने लॉटरी खरीदी। सब लोगों ने 100 दिरहम जमा कराए और 29 जून को रंजीत के नाम पर लॉटरी खरीदी गई। यूं तो रंजीत कई सालों से लॉटरी खरीदते आ रहे हैं लेकिन उनके नाम पर इतनी बड़ी लॉटरी निकलेगी, उनको पहले पहल तो विश्वास ही नहीं हुआ।

जब पता चला कि रंजीत के नाम पर जैकपॉट निकला है तो उनको विश्वास नहीं हुआ और पूरी तरह कंफर्म करने के बाद ही उन्होंने विश्वास किया। इसके बाद से लगातार उन्हें दोस्तों औऱ परिजनों के फोन आ रहे हैं औऱ बधाइयां मिल रही हैं। 

रंजीत ने दोस्तों के साथ मिलकर टिकट लिया था और इसीलिए उन्होंने लॉटरी का पैसा दोस्तों के साथ बांटने की बात कही है। रंजीत के अनुसार वो टिकट के पैसे देने वाले दोस्तों के साथ पैसे साझा करेंगे। फिलहाल रंजीत का कहना है कि उनको नई नौकरी मिल गई है और वो नौकरी जरूर करेंगे और दूसरा काम भी शुरू करेंगे। रंजीत की पत्नी भी दुबई के एक होटल में काम करती है।  

रंजीत का कहना है कि दुबई में ही उन्होंने कई तरह की जॉब बदली लेकिन जैकपॉट के पैसे का वो सही उपयोग करेंगे और बिजनेस शुरू करेंगे। रंजीत का कहना है कि उनको ईश्वर पर भरोसा था और हर किसी को भरोसा रखना चाहिए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement