हर साल की तरह इस साल भी उड़ीसा में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव मनाया गया लेकिन इस रथ यात्रा के दौरान कुछ ऐसी हैरान करने वाली चीज देखने को मिली जिसकी उम्मीद शायद ही किसी को होगी। जगन्नाथ रथ यात्रा का कितना महत्व है यह शायद ही किसी को बताने की जरूरत होगी। देश-विदेश से हर साल लाखों लोग भगवान जगग्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने के लिए उड़ीसा पहुंचते हैं। ऐसा कहा जाता है कि रथ यात्रा के दौरान रोड पर इतनी भीड़ होती है कि आप ठीक से पैदल भी नहीं चल सकते और ऐसे में किसी गाड़ी के चलने की उम्मीद तो छोड़ दीजिए लेकिन इस बार रथ यात्रा के दौरान जो हुआ वह आप खुद देख लीजिए।
रथ यात्रा के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में लाखों लोगों की भीड़ के बीच से एक एंबुलेंस को रास्ता दिया गया है।
एसपी पुरी नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को जारी करते हुए लिखा गया है कि 1200 स्वयं सेवकों, 10 संगठनों और घंटों के अभ्यास से पुरी रथ यात्रा 2019 के दौरान एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए यह मानवीय कॉरीडोर (गलियारा) बनाया जा सका। जैसा कि पता है- जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान पुरी में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है। ऐसे में एंबुलेंस के निकलने के लिए एक गलियारा बनाना लगभग नामुमकिन सा लगता है। लेकिन, स्वयं सेवकों के प्रयास और संगठनों की निष्ठा से यह नामुमकिन सा दिखने वाली चीज भी मुमकिन हो गई।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो काफी सराहा जा रहा है। लोग इस घटना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही वहां मौजूद लोगों की एक एंबुलेंस को लेकर दिखाई गई दरियादिली की भी प्रशंसा की जा रही है। बता दें कि पुरी में होने वाली भगवना जगन्नाथ की रथ यात्रा बहुत ही भव्य और विशाल होती है।