कहते हैं कि मुसीबत कहकर नहीं आती। वो कहीं भी आ सकती है। धरती से आसमान से और तो और पानी में भी आ सकती है। कुछ ऐसा ही उन लोगों के साथ हो गया जो बोट लेकर नदी में शूटिंग करने के लिए उतरे थे। इस रोमांचक वीडियो को देखकर लोग डरे भी हैं और उन लोगों को सबक मिल सकता है जो जान आफत में लेकर रोमांच करने निकल पड़ते हैं।
इस रोमांचक वीडियो को भारतीय वन सेवा में कार्यरत सुधा रमन ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो जांबिया का बताया जा रहा है जहां कुछ लोग बोट के जरिए नदी में शूटिंग करने उतरे थे और एक दरियाई घोड़ा उनके पीछे पड़ गया। सुधा ने लिखा है - ‘क्या आपको पता है कि हिप्पो तैर नहीं सकते, पर वो पानी के अंदर 15 किलोमीटर प्रति मील की रफ्तार से चल सकते हैं।’
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बोट में कुछ लोग हैं जो कैमरे से नदी को शूट कर रहे हैं। कुछ दूरी पर कुछ दरियाई घोड़े तैर रहे हैं। तभी कैमरे का एंगल बदलता है और दिखता है कि एक दरियाई घोड़ा तेजी से उनकी तरफ बढ़ रहा है। बोट की गति तेज की जाती है लेकिन आश्चर्यजनक रूप से दरियाई घोड़े की स्पीड भी तेज होती है। काफी तेज गति से बोट को भगाकर ही बोट में बैठे लोग अपनी जान बचा पाते हैं वरना दरियाई घोड़ा बोट को पलट सकता था।
इस वीडियो ने जहां लोगों को नदी में उतरते वक्त सावधान रहने का संदेश दिया है वहीं दरियाई घोड़े को लेकर लोगों का रवैया भी बदला है। जो लोग समझते हैं कि दरियाई घोड़े खतरनाक नहीं होते, उनके लिए ये समझना बहुत जरूरी है कि पानी में दरियाई घोड़ा उतना ही खतरनाक है जितना जंगल में शेर।