Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. साड़ी पहन डांस करती लड़की की कमर पर घूमा रिंग तो लोग बोले : नजरें हटाना मुश्किल

साड़ी पहन डांस करती लड़की की कमर पर घूमा रिंग तो लोग बोले : नजरें हटाना मुश्किल

इस लड़की ने वैस्टर्न डांस को इंडियन स्टाइल में ढालकर मानों जादू बिखेर दिया है। इस वीडियो की तारीफ हो रही है।

Edited by: India TV Viral Desk
Published : July 03, 2021 17:30 IST
hulahoop dance
Image Source : INSTA/DANCINGDOLL hulahoop dance
डांस करते ही तन और मन हिलोरे लेने लगता है। आपने कई डांसर देखे होंगे जो तरह तरह से मूव्स दिखाकर लोगों को हैरान कर डालते हैं। साड़ी में डांस करती इस लड़की ने शानदार होला हूप डांस करके लोगों को हैरत में डाल दिया है कि ऐसे भी डांस किया जा सकता है क्या।
 
इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर डांसिंगडॉल नामक  यूजर ने पोस्ट किया है।
 
 
वीडियो में एक लड़की वैष्णवी मोरे अलका याज्ञनिक के गाए माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गाने बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल गाने पर डांस कर है। गजब बात है डांस करती इस लड़की की कमर और फिगर पर घूमता हूप। इस हूप को लेकर डांस करना बहुत ही मुश्किल है और लड़की ने इस डांस को इतना आसान बना डाला कि वो डांस मूव के साथ ही होला हूप को घुमा रही है।
 
वैष्णवी मोरे होलाहूप स्पेशलिस्ट डांसर हैं। वैसे ये विदेशी डांस है जिसे काफी नजाकत के साथ किया जाता है। लेकिन वैष्णवी ने इसे साड़ी के साथ करके इसे गजब की भारतीयता का लुक दिया है जो बेहद उम्दा है।
 
लोग इस डांस को देखकर हैरत में आ गए हैं। फिल्मों में किए गए डांस तो बगैर कट के संभव नहीं होते लेकिन इस डांस में कहीं एडिट या कट नहीं है और डायरेक्ट इतनी देर तक हूप के साथ शानदार डांस करना हर किसी के बस की बात नहीं है। 
 
इस वीडियो को अब तक 3 लाख 75 हजार लोग पसंद का चटका लगा चुके हैं। कई लोग इस पर शानदार कमेंट्स कर रहे हैं। इस वीडियो पर डांस की तारीफ के पांच हजार से ज्यादा कमेंट्स साबित कर रहे हैं कि लोगो को ये डांस पसंद आ रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement