फोटोग्राफी एक कला है। फोटोग्राफर के हाथों में किसी फ्रेम को पहचानने का हुनर और फोटो खींचने की कला अगर मिल जाए तो एक शानदार फोटो निकल कर आती है। लेकिन अगर फोटोग्राफर के हाथ ही न हों तो फोटो खींचने की बात सोची भी नहीं जा सकती। लेकिन अब ये सोच बदलनी होगी क्योंकि हाथ न होने के बावजूद एक शख्स शानदार फोटो खींच रहा है और स्वाभिमान से अपना रोजगार भी कर रहा है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिव्यांग फोटोग्राफर छाया हुआ है। इस फोटोग्राफर के हाथ नहीं है लेकिन फिर भी ये शादियों में फोटो खींचता है। दिव्यांगता इसके दैनिक कामकाज के बीच आड़े नहीं आती। ये मोबाइल पर बात भी करता है औऱ शानदार फोटो भी खींचता है। लोग इस दिव्यांग फोटोग्राफर की काफी सराहना कर रहे हैं और इसके जज्बे की तारीफ कर रहे हैं।
ट्विटर पर इस वीडियो को नीरव सोलंकी नामक यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को शानदार कैप्शन दिया गया है - नेवर लूज होप, यानी कभी उम्मीद मत खोओ।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी का नजारा है। लोग खा पी रहे हैं और फिर एक कैमरे का फोकस वहां फोटो खींच रहे प्रोफेशनल फोटोग्राफर पर जाता है। इसके हाथ नहीं है, फिर भी ये बिना किसी हिचक फोटो खींच रहा है। बीच में इसे फोन भी आता है और ये जेब से फोन निकालकर बात करता है और उसे काटकर फिर जेब में रख लेता है। इसके बाद इसका साथी आता है और ये फोटो क्लिक करने में लग जाता है।
इस वीडियो को देखकर लोग इसके जज्बे और स्वाभिमान की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि ऐसे वीडियो निराशा में जी रहे लोगों को जीवन की उम्मीद जगाते है। दूसरे यूजर ने कहा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है।
एक यूजर ने कहा कि स्वाभिमान कभी किसी को झुकने नहीं देता। फिर चाहे आप कितने भी मजबूर क्यों न हो जाएं। एक यूजर ने कहा कि ये वीडियो दूसरे लोगों को कठिन जिंदगी को जीने की प्रेरणा देता है।