Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: दिव्यांगता नहीं आई आड़े, बिन हाथों शानदार फोटो खींचता है ये शख्स, देखकर करेंगे सैल्यूट

Video: दिव्यांगता नहीं आई आड़े, बिन हाथों शानदार फोटो खींचता है ये शख्स, देखकर करेंगे सैल्यूट

स्वाभिमान से जीना किसे कहते हैं, ये वीडियो इसकी गवाही दे रहा है। ऐसे वीडियो जीने की प्रेरणा देते हैं।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : June 03, 2021 13:47 IST
Handicapped Photographer- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@NIRAV1414 Handicapped Photographer

फोटोग्राफी एक कला है। फोटोग्राफर के हाथों में किसी फ्रेम को पहचानने का हुनर और फोटो खींचने की कला अगर मिल जाए तो एक शानदार फोटो निकल कर आती है। लेकिन अगर फोटोग्राफर के हाथ ही न हों तो फोटो खींचने की बात सोची भी नहीं जा सकती। लेकिन अब ये सोच बदलनी होगी क्योंकि हाथ न होने के बावजूद एक शख्स शानदार फोटो खींच रहा है और स्वाभिमान से अपना रोजगार भी कर रहा है। 

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिव्यांग फोटोग्राफर छाया हुआ है। इस फोटोग्राफर के हाथ नहीं है लेकिन फिर भी ये शादियों में फोटो खींचता है। दिव्यांगता इसके दैनिक कामकाज के बीच आड़े नहीं आती। ये मोबाइल पर बात भी करता है औऱ शानदार फोटो भी  खींचता है। लोग इस दिव्यांग फोटोग्राफर की काफी सराहना कर रहे हैं और इसके जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। 

ट्विटर पर इस वीडियो को नीरव सोलंकी नामक यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को शानदार कैप्शन दिया गया है - नेवर लूज होप, यानी कभी उम्मीद मत खोओ। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी का नजारा है। लोग खा पी रहे हैं और फिर एक कैमरे का फोकस वहां फोटो खींच रहे प्रोफेशनल फोटोग्राफर पर जाता है। इसके हाथ नहीं है, फिर भी ये बिना किसी हिचक फोटो खींच रहा है। बीच में इसे  फोन भी आता है और ये जेब से फोन निकालकर बात करता है और उसे काटकर फिर जेब में रख लेता है। इसके बाद इसका साथी आता है और ये फोटो क्लिक करने में लग जाता है। 

इस वीडियो को देखकर लोग इसके जज्बे और स्वाभिमान की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि ऐसे वीडियो निराशा में जी रहे लोगों को जीवन की उम्मीद जगाते है। दूसरे यूजर ने कहा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है। 

एक यूजर ने कहा कि स्वाभिमान कभी किसी को झुकने नहीं देता। फिर चाहे आप कितने भी मजबूर क्यों न हो जाएं। एक यूजर ने कहा कि ये वीडियो दूसरे लोगों को कठिन जिंदगी को जीने की प्रेरणा देता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement