कोरोना वायरस महामारी ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। लोग अब बाहर का कुछ भी खाने से कतराते नजर आ रहे हैं। इस बीच वो सबसे ज्यादा किसी चीज को मिस कर रहे हैं तो वो है गोलगप्पा। वैसे तो लॉकडाउन के दौरान कई लोगों ने घर पर इन चटपटे गोलगप्पे को बनाकर खूब खाया लेकिन लॉकडाउन खुलते ही गोलगप्पों के चटोरों के लिए गुजरात में एक मशीन लगा दी गई है।
VIRAL VIDEO: इस मजदूर का डांस देखते ही खुली रह जाएंगी आंखें, माइकल जैक्सन की तरह हाथ-पैर हवा से कर रहे बातें
ये मशीन कोई ऐसी वैसी मशीन नहीं है। इस एटीएम मशीन में अपनी इच्छानुसार पैसे डालिए और ये आपको पैसों के बदले गोलगप्पा देगी। एटीएम से गोलगप्पे देने वाली इस मशीन को 'ऑटो पानी पूरी सेंटर' का नाम दिया गया है। ये गोलगप्पे वाली मशीन गुजरात के बनासकांठा में लगाई गई है। इस गोलगप्पे वाले एटीएम को बनाने में करीब 6 महीने का समय लगा।
एटीएम से गोलगप्पे निकलने वाली मशीन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डिरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस हरदी सिंह ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए हरदी सिंह ने लिखा- 'ये है असली भारत, पानी पुरी वेंडिंग मशीन। आप इसे गोलगप्पा, पुचका और बताशा किसी भी नाम से बुला सकते हैं।' इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे आप मशीन से गोलगप्पा निकाल सकते हैं।