Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. जुड़वा बहनों के CBSE बोर्ड के हर विषय में नंबर भी आए सेम, सोशल मीडिया पर वायरल हुए फनी मीम्स

जुड़वा बहनों के CBSE बोर्ड के हर विषय में नंबर भी आए सेम, सोशल मीडिया पर वायरल हुए फनी मीम्स

एक जैसी दिखने वाली जुड़वा बहनों के सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में नंबर भी एक समान पाए हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया में काफी मीम्स वायरस हो रहे है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : July 14, 2020 23:40 IST
मानवी और मानसी
Image Source : TWITTER/NWKUMAON मानवी और मानसी

आमतौर पर जुड़वा बच्चों की शक्ल-सूरत, हाव-भाव, पसंद-नापसंद एक जैसे होते है। लेकिन जब बात पढ़ाई या अन्य कामों की आती हैं तो वह एक-दूसरे से काफी अलग होते है। लेकिन इस बात को लेकर एक अलग ही अजूबा देखने को मिला। दरअसल सीबीएई के 12वीं का रिजल्ट सामने आया। जिसमें ग्रेटर नोएडा में रहने वाली जुड़वा बहनें मानवी और मानसी ने समान अंक हासिल किए हैं। इन दोनों के नंबर में आधा परसेंट का भी अंतर नहीं है। इन जुड़वा बहनों के 95.8 प्रतिशत अंग आए है। जिससे हर कोई इनकी वाहवाही कर रहा है। आपको यह बात और जानकर हैरानी होगी कि 12वीं क्लास में इन दोनों से हर एक विषय में भी बराबर अंक प्राप्त किया है। 

आपको बता दें कि जुड़वां बहनें मानसी व तन्वी अपने पिता सुचेतन राज सिंह और मां जया सिंह के साथ  के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में रहती हैं। यह लोग मूलरूप से हाथरस के निवासी है। 

डिज्नी वर्ल्ड पार्क खुलने के पहले ही लोगों का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, कर रहे ऐसे कमेंट्स

जुड़वा बहनों का इस तरह से नंबर लाना हर किसी के लिए आश्चर्य की बात है। हर कोई सोशल मीडिया में इन्हें खूब शुभकामनाएं संदेश मिल रहे है। हर कोई उनकी इस सफलता का राज़ जानना चाहता है। कुछ इस तरह सोशल मीडिया में यूजर्स कर रहे हैं कमेंट्स।

एक यूजर ने लिखा कि शायद  दोनों का एक ही रोल नंबर और नाम एक ही न हो।

नेपाल के पीएम ने भगवान राम को बताया नेपाली, भारतीय यूजर्स ने बनाए फनी मीम्स

दूसरे यूजर ने लिखा कि शायद जो टीचर पेपर चेक कर रहा होगा वो जान गया होगा कि यह जुड़वा है..

वहीं एक यूजर ने लिखा, 'पर हमारी हिंदी फिल्मों में को जुड़वा दिखाते हैं वो अलग होते हैं। एक पुलिस बनता है और दूसरा चोर।'

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

Viral Video : सांप का हमला देखा है कभी, इस वीडियो को देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

मलेशिया में दिखी इंसानी चेहरे वाली अनोखी मछली, सोशल मीडिया पर मची खलबली

VIRAL VIDEO: गुजरात के इस शख्स ने बना डाली गोलगप्पे वाली एटीएम मशीन, जानिए बटन दबाते ही कैसे निकल रहे हैं कुरकुरे गोलगप्पे

VIRAL VIDEO: इस मजदूर का डांस देखते ही खुली रह जाएंगी आंखें, माइकल जैक्सन की तरह हाथ-पैर हवा से कर रहे बातें

Viral: ग्रह या डोसा? बृहस्पति ग्रह की इस तस्वीर को देखकर हैरान हो रहे लोग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement