Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने तस्वीर शेयर कर फैंस को बताया टेंशन दूर करने का देसी तरीका

'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने तस्वीर शेयर कर फैंस को बताया टेंशन दूर करने का देसी तरीका

इन दिनों 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा की एक तस्वीर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस पोस्ट में उन्होंने टेंशन भगाने का देसी तरीका बताया है।

Written by: India TV Viral Desk
Updated : September 21, 2021 17:51 IST
नीरज चोपड़ा 
Image Source : INSTAGRAM/ NEERAJ____CHOPRA नीरज चोपड़ा 

टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो के जरिए भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा रातों रात स्टार बन चुके हैं। देश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा जनता के हीरो बन गए हैं,। नीरज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इन दिनों गोल्डन बॉय की एक तस्वीर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस तस्वीर में उन्होंने टेंशन भगाने का देसी तरीका बताया है। 

दरअसल नीरज चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने टेंशन से छुटकारा पाने का देसी नुस्खा बताया है। इंटरनेट पर उनकी ये फोटो वायरल होने के बाद फैंस उनकी सादगी के कायल हो गए हैं। वायरल हो रहीं इस तस्वीर में गोल्डन बॉय नीरज ने एक गिलास चाय और एक रोटी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने  कैप्शन में लिखा - खाओ रोटी पियो चाय, टेंशन को करो बाय-बाय। अभी तक नीरज के इस पोस्ट में एक मिलियन से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। 

 जैवलिन थ्रोअर के फैंस कमेंट उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा - इसे कहते हैं हरियाणवी छोरा। कोई दिखावा और अहंकार नहीं।

एक अन्य यूजर ने लिखा - यही है सेहत का राज।

नीरज चोपड़ा का पुराना Dance Video वायरल, DJ पर लगाए जबरदस्त ठुमके देख याद आएगा लड़कपन

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement