Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral : नई नवेली सड़क पर स्कूटी समेत जा चढ़ी लड़की, यूजर बोले : वो स्त्री है,कुछ भी कर सकती है

Viral : नई नवेली सड़क पर स्कूटी समेत जा चढ़ी लड़की, यूजर बोले : वो स्त्री है,कुछ भी कर सकती है

इस लड़की के कारनामें पर यूजर लड़की की गलती बताने की बजाय सड़क को दोष दे रहे हैं। कुछ यूजरों ने तो सड़क की ही गलती बता दी है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : January 16, 2021 9:00 IST
girl stuck on road 
Image Source : TWITTER/@VICKYTNWR girl stuck on road 

इंसान गलतियों का पुतला है, ये कहावत यूं ही नहीं बन गई। इसके बनने के पीछे वो तमाम गलतियां हैं जो इंसानों ने लगातार की। लेकिन कई गलतियां ऐसी होती हैं जो जानबूझकर की जाती है और वो कई बार हंसी का पात्र बन जाती हैं या कहावतों को जन्म देती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही फोटो वायरल हो रही है जिससे यूजर कहावतें बना रहे हैं। 

Viral: मात्र 10 दिन पहले प्रेग्नेंसी का पता चला, 11वें दिन पैदा हो गई बेटी, लोग बोले: ऐसा कैसे हुआ?

फोटो एक नई नवेली सड़क की है, जिसे बने कुछ ही घंटे हुए होंगे लेकिन स्कूटी सवार लड़की ने उसे न केवल तहस नहस कर डाला बल्कि अपनी स्कूटी को भी दांव पर लगा दिया। ये लड़की नई बनी सड़क पर स्कूटी लेकर चढ़ गई और इससे सड़क बीच में से कट गई, इतना ही नहीं लड़की की स्कूटी भी उस सीमेंटेड सड़क में बुरी तरह फंस गई। आस पास के राहगीरों ने उस लड़की के फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाले तो युवती की समझदारी और दिलेरी पर जमकर कमेंट्स आने लगे। 

viral

Image Source : TWITTER/@VICKYTNWR
viral

इन फोटोज को ट्विटर अकाउंट दिलजीतियन से शेयर किया गया है। इसे विकी तंवर नामक यूजर अपडेट करता है।

इन फोटोज के साथ कैप्शन भी गजब का दिया है। कैप्शन है - अरे दीदी

viral photo

Image Source : TWITTER/@VICKYTNWR
viral photo

हालांकि वीडियो कहां का है ये जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इसे बेवकूफी और सयानेपन के परिणाम से जोड़कर देखा जा रहा है। इस ट्विटर पोस्ट को अब तक दो हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और करीब 500 रिट्वीट्स हो चुके हैं। 

गोद ली हुई बच्ची को 18वें जन्मदिन पर मां ने दिया ऐसा गिफ्ट, Video देखकर निकल जाएंगे आंसू

एक यजूर का कहना है - वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है।
दूसरे यूजर ने कहा कि ऐसे बीच रास्ते में कोई सड़क बनाता है क्या कोई। 
एक य़ूजर ने तो यहां तक लिख डाला - रोड बनाने वाले की गलती है मैडम के निकल जाने के बाद या फिर मैडम से पूंछ कर रोड बनाना चाहिए था।
एक य़ूजर ने लिखा - हद है ये PWD वाले कहीं भी नया काम लगा देते हैं, आखिर कोई पैरों से कितना जल्दी रोके।

Viral: कर्नाटक के जंगल से आया सांसें रोक देने वाला Video, दो दो शिकारियों पर भारी पड़ गया एक शिकार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement