Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral : जंगल में यूं हुई शेर की जासूसी, हाथ से निकला शिकार तो यूजर बोले: किसने कर दी चुगली

Viral : जंगल में यूं हुई शेर की जासूसी, हाथ से निकला शिकार तो यूजर बोले: किसने कर दी चुगली

जंगल का नेटवर्क भी काफी तगड़ा होता है। यहां कोडवर्ड के जरिए भी खतरा भांप लिया जाता है। देखिए कैसे एक चिड़िया ने संकेत देकर बारहसिंघे की जान बचा ली।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 16, 2021 13:08 IST
Hunting fails
Image Source : TWITTER/@SAKET_BADOLA Hunting fails

जब मौत तेजतर्रार हो तो जिंदगी का बचना और न बचना किस्मत के हाथों होता है। किस्मत किस रूप में आकर जान बचा लेती है, कहा नहीं जा सकता। जंगल से एक ऐसा ही रोमांचक वीडियो आ रहा है जिसे देखकर आपको भी किस्मत पर यकीन हो जाएगा। जंगल से आया ये वीडियो दिखा रहा है कि कैसे शिकारी के होने की सूचना शिकार तक दी जाती है ताकि वो बचकर भाग सके।

मरने से पहले कुत्ते के नाम वसीयत कर गया मालिक, कुत्ता बना इतने करोड़ का मालिक, जानकर पूछेंगे एक ही सवाल

इस वीडियो को साकेत बडोला नामक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। 

इस वीडियो को जंगल में बनाया गया है। यहां शिकार की ताक में बैठा शेर बिलकुल बिना हिले डुले दिख  रहा है। वहीं पर शेर से बेखबर बारहसिंघा आता है, वो मूर्ति बनकर बैठे शेर को देख नहीं पाता, लेकिन एक चिड़िया की आवाज आती है, मानों ये इशारा था जिसे देखकर बारहसिंघा इधर उधर देखता है और फिर वो शेर को पहचान कर उल्टे पांव भाग लेता है। बारहसिंघा के हाथ से निकलने के बाद शेर कंफ्यूज होकर पीछे देखता है कि किसे देखकर शिकार भागा होगा। वो समझ नहीं पाता कि चिड़िया ने संकेत देकर बारहसिंघे को भगा दिया है। जबकि शेर के पीछे देखने के अंदाज को देखकर लोगों को हंसी आ रही है।

Viral Video: बब्बर शेर को गले लगाती महिला को देख कर दंग रह गए लोग, वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो को ध्यान से देखने पर साफ समझ आता है कि बारहसिंघा बिलकुल स्थिर बैठे शेर की उपस्थिति से अनजान था लेकिन एक चिड़िया ने खास तरीके से कूक कर उसे संकेत दिया, उसने आस पास देखा फिर दूसरी कूक और बारहसिंघे को शेर दिखा और वो दौड़ पड़ा। 

किस तरह चिड़िया जैसा जीव जंगल में खतरे से जानवरों को आगाह करता है, ये इंसानों की खुफिया एजेंसी से भी तेज नेटवर्क है, जो जान बचा रहा है। 

इस वीडियो को पसंद किया जा रहा है, इसे अब तक 13 हजार लाइक्स मिल चुके हैं 1750 बार इसे रीट्वीट किया जा चुका है। 

यूजर इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

एक यूजर ने लिखा है कि जंगल में भी जासूसी होती है।

Viral: पोती की पढ़ाई के लिए बेचा घर, अब ऑटो में ही रहता है ये बुजुर्ग, कहानी पढ़कर भर आएगा दिल

एक यूजर ने लिखा है - शिकारी कंफ्यूज हो गया कि किसने हिरण को इशारा किया। 

एक  यूजर ने लिखा है शेर कह रहा होगा - कौन इशारा किया रे इसको..

एक यूजर लिखता है - शेर बेचारा पीछे मुड़कर देख रहा है कि मुझसे भी खतरनाक कौन आ गया जिसे देखकर ये भागा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement