Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Funny Tik Tok: शादी के वक्त ठगे गए पतियों ने बनाए असली बीवी के वीडियो, देखकर पड़ेगा हंसी का दौरा

Funny Tik Tok: शादी के वक्त ठगे गए पतियों ने बनाए असली बीवी के वीडियो, देखकर पड़ेगा हंसी का दौरा

शादी के वक्त ठगे जाने के बाद इन पतियों का भड़ास कुछ इस तरह निकली की लोगो की हंसी नहीं रुक रही है। आप भी देखिए TikTok वीडियो। 

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : June 28, 2019 17:24 IST
tiktok
Image Source : YOUTUBE tiktok

TikTok आने के बाद जहां लोगो की क्रिएटिविटी जागी है वहीं कुछ लोगों ने इसे भड़ास निकालने का माध्यम भी समझ लिया है। ऐसे ऐसे funny वीडियो viral हो रहे हैं जो आपकी हंसी नहीं रुकने देंगे। Tik Tok पर शादी का लड्डू खाकर ऐसे ही पछताए पतियों ने अपनी बीवियों के कुछ मजेदार वीडियो कॉम्पि्लएशन बनाकर पोस्ट किए हैं जो जमकर देखे जा रहे हैं औऱ इनके मजे  लिए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे देखकर हंसी की खुराक ले रहे हैं।

Related Stories

पति बता रहे हैं कि शादी के वक्त उनकी दुल्हन कैसी दिख रही थी और शादी के बाद वो कैसी दिख रही है। इसमें आ रही हंसी की आवाज में पतियो के दिल का दर्द सामने आ रहा है। इस वीडियो में पति के मोबाइल में बीवी की शादी से पहले या  शादी की शानदार तस्वीर है और उसी वक्त बीवी की असली यानी केजुअल फुटेज दिखा रहे हैं। कई फुटेज में तो बीवियों को पता तक नहीं कि असल में पतिदेव क्या गुल खिला रहे हैं।

कुल मिलाकर मनोरंजन करने के लिहाज से यह वीडियो शानदार है लेकिन इंडिया टीवी किसी भी तरह इसको जस्टिफाई या इसकी वकालत नहीं करता।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement