Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मच्छर मारने का जबरदस्त जुगाड़ हुआ वायरल, देखकर कहेंगे - 'दिमाग फ्रिज में रखा था क्या'

मच्छर मारने का जबरदस्त जुगाड़ हुआ वायरल, देखकर कहेंगे - 'दिमाग फ्रिज में रखा था क्या'

जाने लोग ऐसे ऐसे सुपर आइडिया कहां से लाते हैं कि दिमाग का दही हो जाता है। इस आइडिया को जानने के बाद मच्छर भी पेट पकड़ कर हंस रहे होंगे।

Edited by: India TV Viral Desk
Published : July 01, 2021 11:00 IST
Funny mosquito trap
Image Source : TWITTER/@JUDIANNA Funny mosquito trap

मच्छर इस दुनिया में चिंता की एक बड़ी वजह है। यूं तो हर इंसान किसी न किसी वजह से दुखी है , लेकिन मच्छर काटने का दुख दुनिया में हर इंसान का कॉमन दुख कहा जा सकता है। जब मच्छर काटता है तो डंक का दर्द, सूजन, जलन और खुजली से इंसान पगला जाते हैं। इतना ही नहीं रात को कान में अजीबोगरीब तरीके से गुनगुनाना इनका प्रिय शगल है जो इंसान को साक्षात नर्क का आभास कराते हैं।

यूं तो मच्छरों का मार डालने के लिए दुनिया में ना जाने कितनी चीजें ईजाद हुई हैं जो लगभग नाकाम साबित हो रही हैं। कछुआ छाप, कॉइल, स्पे औऱ ना जाने क्या क्या। ऐसे में मच्छरों से छुटकारा पाने के नाम पर जो कुछ भी बाजार में नया आता है, लोग हाथों हाथ ले लेते हैं। लेकिन मच्छर मारने का एक नया तरीका लोगों को अचंभित कर रहा है। 

लेकिन एक शख्स ने मच्छर मारने के लिए ऐसा खास जुगाड़ बनाया है जो मच्छर को मरने के लिए मोटिवेट और मजबूर करने के लिए बनाया गया है। जी हां, इस सिरफिरे शख्स का ये जुगाड़ सोशल मीडिया पर मच्छर काटे मजबूरों के हंसने का सबब बन गया है।

इस नुस्खे को ट्विटर पर Judianna  नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। 

फोटो में चार चीजें दिख रही हैं। पहली नमक, दूसरी में टकीला कोल्डड्रिंक, तीसरी एक लड़की है और चौथा एक पत्थर है। 

पोस्ट करने वाले ने लिखा है - ‘मॉस्किटो ट्रैप। मच्छर नमक पर बैठेगा, यह समझकर की वह चीनी है । उसे प्यास लगेगी, लेकिन ढक्कन में तो टकीला है। फिर उसे नशा हो जाएगा। वो नजदीक पड़ी लकड़ी पर चढ़ेगा और पत्थर पर अपना सिर पीटकर मर जाएगा। 

यूजर ने लिखा है कि इस पेटेंट से वो जल्दी ही अमीर बनने जा रहा है। इस फोटो औऱ नुस्खे को देखकर संकट के काल में भी लोगों को हंसी आ रही है। लोग कह रहे हैं कि ऐसा आइडिया कहां से ले आते हैं। 

एक यूजर ने लिखा है - बहुत सिंपल। वहीं एक यूजर ने लिखा है - ये पहले मुझे क्यों नहीं आया। एक यूजर ने पोस्ट करने वाले को जीनियस तक कह डाला है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement