Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: बड़े जोर से आ रहा था डांस, और जब नाचा तो उछल पड़े देखने वाले, ये देखिए दिन बन जाएगा

Video: बड़े जोर से आ रहा था डांस, और जब नाचा तो उछल पड़े देखने वाले, ये देखिए दिन बन जाएगा

डांस जब जोर से आए तो कलाकार कुछ ऐसे शुरूआत करता है। आप इनके डांस को देखकर हंस हंस कर बेदम हो जाएंगे।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : June 11, 2019 14:01 IST
dance
Image Source : GOOGLE dance 

Funny Dance Video नाच न जाने आंगन टेढ़ा, ये कहावत उन लोगों पर सटीक बैठती है जिन्हें नाचना नहीं आता। और उनका क्या जिन्हें आता नहीं और फिर भी नाचने के लिए उतावले रहते हो। जी हां, ये Viral Video इसी बात का सबूत है कि जिन्हें जोर का डांस आता है फिर वो कुछ नहीं सोचते ना देखते। Facebook पर ये वीडियो जमकर Viral हो रहा है। कोई गम का मारा इसे देख ले तो भूल जाए सारे गम।

Related Stories

ऐसे डांस करने वाले भी विरले होते हैं, जब स्टेज पर आते हैं तो लोग बस मुंह फाड़े देखते हैं या मुंह छिपा कर हंसते हैं। लेकिन हम आपके लिए लाए हैं मुंह फाड़कर हंसने का मौका। देखिए इनके अजीबोगरीब शादी वाले डांस और जीभर कर हंसिए। 

ये वो कलाकार हैं जो बड़े मंच पर आ जाएं तो लोग हंस हंस कर बेदम हो जाएं, कोरियोग्राफर छत से कूद पड़े और घरवाले मुंह छिपाकर भाग लें। लेकिन इन्हें किसी बात की हिचक नहीं, ये खुलकर नाचते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement